
नानपारा,बहराइच: नेपाल में हो रही वर्षा के कारण सीमा क्षेत्र की तहसील नानपारा में नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। संभावित बाढ़ को देखते हुए एसडीएम लालधर यादव और तहसीलदार अंबिका चौधरी ने टीम के साथ बुधवार को ग्राम सरैया, तकिया, बंजरिया, अशरफा आदि गांवों का दौरा किया और जलस्तर की जानकारी ली तथा संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एसडीएम नानपारा लालधर यादव ने बताया कि संभावित बाढ़ को ध्यान में रखते हुए पूरी तैयारी की गई है। 78 नावें तैनात की गई हैं।
बाढ़ का खतरे का निशान 137.500 मीटर है, जबकि बुधवार को पूर्वाह्न में जलस्तर 133.300 मीटर था, जो अपराह्न में घटकर 132.950 मीटर हो गया।
उन्होंने बताया कि तहसील क्षेत्र के जिन पांच घरों को बाढ़ से क्षति पहुंची है, उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की गई है।
ये भी पढ़ें: समंदर किनारे गुलाटियां मार रही लड़की को अचानक दिखना हुआ बंद, 13वीं कलाबाज़ी बनी मुसीबत की वजह
AI की कमाल की खोज: अब महंगी नहीं रहेंगी फोन और गाड़ियों की बैटरियां, लिथियम का मिल गया विकल्प