
मिहींपुरवा/बहराइच l आगामी त्योहारों में मिलावटी मावा एवं सामान बेचने वाले के खिलाफ सख्त अभियान छेड़ते हुए उपजिला अधिकारी मिहींपुरवा अश्विनी कुमार पांडे, पुलिस क्षेत्राधिकार हर्षिता तिवारी, खाद्य सुरक्षा निरीक्षक अभिषेक कुमार व चौकी इंचार्ज जालिम नगर कृष्ण कुमार ने विकासखंड मिहींपुरवा के सोमाई गौढी गांव के मजरा बहराइचपुरवा अचानक पहुंचकर मिलावट करके बना रहे लगभग ढाई कुंतल मिलावटी मावा बरामद किया है l
पुलिस एवं प्रशासन की इस धर पकड़ से मिलावटी सामान बेचने वालों में हड़काप मची है वहीं उपजिला अधिकारी श्री पांडे ने बताया कि लगातार मिलावटी खोया बनाने की शिकायत मिल रही थी त्यौहार में लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी l
मिलावटी मावा एवं मिठाई तथा अन्य सामान बेचने वालों कि अब खैर नहीं ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है तथा उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी इस दौरान सोमाई गोढी के बहराइचपुरवा में पवन कुमार पुत्र काली प्रसाद के घर पर मिलावटी खोया बनाने वाली सामग्री एवं ढाई कुंतल मिलावटी मावा बरामद कर उसे नष्ट किया है तथा दोषी व्यक्ति को मोतीपुर पुलिस के हवाले कर खाद्य अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश दिया गया है।
आगे भी इसी तरह तहसील क्षेत्र के कस्बा एवं दुकानों पर तथा भारी मात्रा में जहां दूध एवं खोया उत्पन्न होता है वहां निरीक्षण किया जाएगा तथा मिलावट करने वाले दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।