एसडीएम ने अधिक दाम पर मास्क बेंचने वाले मेडिकल स्टोर पर ठोंका जुर्माना

????????????????????????????????????
  • एसडीएम की जांच में अधिक दाम पर बेंचा जा रहा था मास्क व दवा
  • चैक व तहसील वार्ड में खड़े होकर कराया सेनेेटाइजेशन

प्रतापगढ़। शनिवार को लाकडाउन के पहले दिन एसडीएम सदर मोहनलाल गुप्ता ने नगर पालिका द्वारा की जा रही सेनेटाइजेशन का जहां निरीक्षण किया, वहीं मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी कर अधिक दाम पर बेंचे जा रहे मास्क व दवाओं पर जुर्माना भी ठोंका।

जिला अस्पताल के सामने जमजम मेडिकल स्टोर पर एसडीएम ने 10 हजार का जुर्माना ठोंका। इसके अलावा अन्य मेडिकल स्टोरों तथा नगर में अतिक्रमण करने वालों से कुल 21 हजार रुपये की वसूली की गई। नगर पालिका ने शनिवार को प्रातः सात बजे से ही राजापाल टंकी से सफाई व सेनेटाइजेशन का कार्य शुरु कर दिया था। जिला कचहरी, दीवानी के अलावा तहसील वार्ड व धर्मशाला वार्ड में सघन सेनेटाइजेशन किया।

यह जानकारी देते हुए नगर पालिका के सफाई निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि नगर पालिकाध्यक्ष प्रेमलता सिंह व अधिशाषी अधिकारी मुदित सिंह के निर्देशन में हर शनिवार को बंदी का दिन होने के कारण बेगम वार्ड में नाला क्लीनिंग मशीन लगाकर सफाई की जाती है। आज पूर्वान्ह लगभग साढे़ दस बजे एसडीएम सदर मोहनलाल गुप्ता चैक के पास खडे़ होकर आसपास के क्षेत्र में तथा तहसील वार्ड में अपने सामने सेनेटाइजेशन कराया। उसके बाद मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण करने निकल गये। एसडीएम के इस आकस्मिक निरीक्षण में नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी मुदित सिंह, जिला खाद्य आयुक्त अधिकारी वीपी सिंह, ड्रग इंस्पेक्टर राहुल वर्मा, नगर पालिका के आरआई लाल बहादुर व सफाई निरीक्षक एस0के0 सिंह मौजूूद रहे।

इनसेट में-
कन्टोनमेंट जोन, शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता का कार्य जारी: डीएम
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार जनपद प्रतापगढ़ में कोविड-19 महामारी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु कन्टेनमेन्ट जोन, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन व स्वच्छता का कार्य कराया जा रहा है। उन्होने बताया है कि जनपद के नगर पालिका परिषद एवं सभी नगर निकायों के वार्डो में नियमित साफ-सफाई के लिये नगर निकायों में कार्यरत सफाई कर्मियों व टैंकर की गाड़ियों के माध्यम से सैनिटाइजेशन कराने के निर्देश दिये गये हैं। ग्रामीण क्षेत्रो में भी सफाई कर्मचारी के माध्यम से लगातार सफाई अभियान चलाने, सैनिटाइजेशन कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये है।

उन्होने बताया है कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत जनपद में प्रत्येक शुक्रवार से रविवार तक विशेष स्वच्छता अभियान संचालित कर सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है। इसके साथ ही कन्टेनमेन्ट जोन में भी नियमित सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है। उन्होने ग्रामीण क्षेत्र में सफाई, सैनिटाइजेशन हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी तथा शहरी क्षेत्र में समस्त अधिशासी अधिकारियों को सफाई कर्मचारियों की टीम गठित कर प्रतिदिन निर्धारित कन्टेनमेन्ट जोन के साथ सम्बन्धित क्षेत्र में कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पालन करते हुये सैनिटाइजेशन व सफाई कराने के निर्देश दिये गये है।

खबरें और भी हैं...