एसडीएम ने रात्रि में किया सीएचसी और पीएचसी का निरीक्षण

भास्कर समाचार सेवा

हाथरस/सासनी। एसडीएम अंजली गंगवार ने सासनी सीएचसी और पीएचसी का औचक निरीक्षण किया। जिसमें कौमरी, बसई काजी की पीएचसी बंद होने पर वहां मौजूद ड्यूटी अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
एसडीएम अजंली गंगवार का काफिला जब अचानक देर रात सीएचसी पहुंचा तो वहां मौजूद रात्रि ड्यूटी कर्मचारी और चिकित्सकों में खलबली मच गई। सभी अपने-अपने काम में लग गये। एसडीएम ने सबसे पहले तो दवाओं के रखरखाव एवं अभिलेंखों को देखा, उसके बाद मरीजों के उपचार की व्यवस्था में जुडे बेड, आदि का निरीक्षण किया। वहीं पीने का पानी एवं ठंड के मौसम में मरीजों को कंबल आदि की व्यवस्थाओं को देखा। प्रसूति विभाग में भी निरीक्षण किया। जहां प्रसूताओं से बातचीत कर उनको अस्पताल से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की। एसडीएम ने कौमरी खिटौली एंव बसई काजी में मौजूद पीएचसी सेंटरों पर भी निरीक्षण किया। यहां सेंटर बंद होने के कारण वहां के चिकित्सकों को नोटिस जारी किया है। एसडीएम ने बताया कि सीएचसी में साफ सफाई के लिए चिकित्सकों को निर्देशित किया गया हैं वहीं रात्रि में रूकने वाले मरीजों एवं तीमारदारों की व्यवस्थाओं को भी दुरूस्त करने के निर्देश दिए है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें