संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम ने फरियादियों की सुनी समस्याएं

-इस दौरान आई 23 शिकायतों में से 4 का हुआ मौके पर निस्तारण

भास्कर समाचार सेवा

सिरसागंज। नगर के तहसील परिसर में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान आईं 23 शिकायतों में से 4 का मौके पर निस्तारण हुआ।नगर सिरसागंज में करहल रोड स्थित तहसील परिसर में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में पहुंचे फरियादियों की शिकायतों को एसडीएम डॉ बुशरा बानो द्वारा सुना गया। जिसमें आने वाली शिकायतों को मौके पर ही निस्तारण करने का प्रयास किया गया। इस दौरान 23 शिकायतों में से 4 का मौके पर निस्तारण हो सका, शेष शिकायतों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को देते हुए निर्देश दिया गया कि जो शिकायतें आई हैं उनका शीघ्र निस्तारण कराएं और शिकायतकर्ता को उसकी जानकारी दें। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी, तहसीलदार के अलावा कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जमीनी विवाद, राजस्व, चकबंदी, धोखाधड़ी आदि से जुड़ी शिकायतें आई, शिकायतकर्ताओं को अधिकारियों द्वारा शिकायतों के तत्काल निस्तारण का आश्वासन दिया गया। इस दौरान नगर व आसपास के क्षेत्र के काफी संख्या में शिकायतकर्ता अपनी शिकायतों को लेकर तहसील परिसर पहुंचे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें