भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सिकंदराराव। लखनऊ से दिल्ली और दिल्ली से लखनऊ की और सावरिया भरकर सिकंदराराव होकर काफी डग्गामार बसें संचालित हो रही है। कुछ बसों ने तो बिल्कुल रोडवेज बसों की तरह कलर कर रखा है। जिसे सवारियां भ्रमित हो जाती है और रोडवेज बस समझकर इनमें चढ जाती हैं। जिसकी शिकायत एसडीएम अंकुर वर्मा को काफी दिनों से मिल रही थी। ऐसे अवैध संचालकों पर अंकुर वर्मा के द्वारा कार्रवाई की जा रही है। जहां उनके द्वारा अभी कुछ समय पूर्व ही ऐसी ही एक अवैध बस को पकड़कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया था। वही आज फिर उन्होंने पंत चौराहे से दिल्ली के लिए सवारिया भरती एक और अवैध बस को सिकंदराराव के पंत चौराहे के पास से पकड़ लिया और जब बस संचालन से वैध पेपर मांगे गए तो ड्राइवर कंडक्टर कोई भी कागज नहीं दिखा पाये तो एसडीएम अंकुर वर्मा के द्वारा बस को पकड़कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया है और अग्रिम कार्रवाई में की जा रहीं हैं।
खबरें और भी हैं...
महाकुंभ में 100 फीट लंबे प्रवेश द्वार: महाराजा टेंट स्टाइल में बन रहें वीआईपी कैम्प
देश, बड़ी खबर, महाकुंभ 2025
लॉरेंस-रोहित गोदारा गैंग: गैंग में एंट्री के लिए पास होना करना था पहले टेस्ट
क्राइम, देश, बड़ी खबर