एसडीएम ने बैंक दलाल पर कसा शिकंजा: अवैध वसूली करते रंगे हाथों पकड़ा

[ एसडीएम ]

झांसी। जिले में बैंक ग्राहकों से अवैध वसूली करने वाले दलालों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। मंगलवार को मऊरानीपुर के उपजिलाधिकारी अजय कुमार ने पंजाब नेशनल बैंक, रेवन शाखा में छापामारी करते हुए एक सक्रिय दलाल को रंगे हाथों पकड़वाया।

प्रेस वार्ता के दौरान एसडीएम अजय कुमार ने बताया कि तहसील क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासन द्वारा गठित टीम नियमित रूप से बैंकों का निरीक्षण करेगी और अवैध रूप से वसूली करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

दलाल अवैध रूप से ले रहा था सुविधा शुल्क –

सूचना मिलने के बाद तहसील प्रशासन ने नायब तहसीलदार अमित कुमार और थानाध्यक्ष टोड़ी फतेहपुर सत्य प्रकाश शर्मा को मौके पर भेजा। छापामारी के दौरान ग्राम रेवन निवासी दलाल मोहम्मद अनवर पुत्र बफाती खान (उम्र 35 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया।

अनवर पर आरोप है कि वह ग्राम गढ़वा की प्रीति पत्नी दीपक और रंजना पत्नी प्रदीप से लोन पास कराने के नाम पर अवैध रूप से पैसे की मांग कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया है।

बैंक कर्मियों की भूमिका की होगी जांच –

इस मामले में बैंक प्रबंधन की भूमिका भी जांच के दायरे में है। एसडीएम अजय कुमार ने बताया कि शाखा प्रबंधक प्रदीप की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। यदि बैंक कर्मियों की मिलीभगत पाई जाती है तो उनके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।

बैंक दलालों के खिलाफ चलेगा अभियान –

[ अवैध वसूली करने वाला दलाल ]

एसडीएम अजय कुमार ने स्पष्ट किया कि बैंक ग्राहकों को ठगने वाले दलालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। तहसील प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि किसी भी जरूरतमंद को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में कोई बाधा न हो। उन्होंने जनता से अपील की कि यदि कोई व्यक्ति बैंक में अवैध वसूली करता है तो इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें, ताकि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई हो सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन