उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में प्रधानमंत्री की भतीजी दमयंती बेन के साथ शनिवार सुबह हुई पर्स लूट की गुत्थी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है।
पुलिस ने इस संबंध में एक आरोपित को बीती देर रात गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान गौरव उर्फ नोनू (21) के रूप में हुई है। जबकि दूसरे आरोपित आकाश उर्फ बादल (20) को पुलिस ने रविवार रात 9.15 बजे सुल्तानपुरी से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास से भी पुलिस को लूटा हुआ कुछ माल बरामद हुआ है। फ़िलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
सड़कों पर छीनाझपटी से लोग परेशान
पुलिस का कहना है कि वारदात के बाद घटनास्थल से लेकर पुरानी दिल्ली तक 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। इस दौरान स्कूटी पर पीछे बैठे युवक की पहचान नोनू के रूप में हुई। पुलिस पहले भी कई बार उसे गिरफ्तार कर चुकी है।
स्थानीय पुलिस जांच में मालूम हुआ कि एलजी आवास के पास स्थित गुजराती समाज भवन से झपटमारी करने के बाद दोनों स्कूटी सवार युवक तीस हजारी कोर्ट होते हुए रानी झांसी फ्लाईओवर से ईदगाह गोल चैंबरी की तरफ भागे थे। झपटे गए मोबाइल को बदमाशों ने ईदगाह के पास ही बंद कर दिया था। वहीं, स्कूटी चला रहे युवक की अभी पहचान नहीं हो पाई है।