कोविड टीकाकरण का द्वितीय चरण आज


– सभी लोग टीकाकरण केन्द्र पर समय से पहुंचे – सीएमओ
मैनपुरी – जनपद में आज कोविड -19 टीकाकरण हो रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 ए.के. पाण्डेय ने पंजीकृत समस्त स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील की है कि वह टीकाकरण केंद्र पर समय से पहुंचें और जिले में टीकाकरण अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाएँ।
सीएमओ डॉ0 ए.के. पाण्डेय ने बताया कि कोविड -19 टीकाकरण आज सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया जा रहा है। इसमें स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों को कोविड -19 टीका से प्रतिरक्षित किया जाएगा। उन्होने कहा कि कोविन पोर्टल पर पंजीकृत सभी लोग आज टीकाकरण केंद्र पर समय से पहुंचे। क्योंकि टीका की एक शीशी से 10 लोगों को डोज होती है। शीशी खुलने के बाद एक नियत समय तक ही उसको उपयोग में ला सकते हैं। उन्होने स्पष्ट किया कि कोविड़-19 का यह टीका सबसे सुरक्षित टीका है। यह शरीर पर किसी तरह का प्रतिकूल प्रभाव नहीं छोड़ता है। उन्होने बताया कि 16 जनवरी को जिन लोगों को प्रतिरक्षित किया गया है। उनका अगला डोज 15 फरवरी निर्धारित है। कोरोना का टीका लगने के बाद यदि तबीयत ठीक न लगना, थकान महसूस होना, कंपकंपी या बुखार सा महसूस होना, सिर दर्द, मतली, जोड़ों या मांसपेशियों में दर्द की समस्या आ रही है तो इसका मतलब यह नहीं कि टीका शरीर पर असर कर रहा है।


वर्जन- मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 ए. के. पाण्डेय
मैंने 16 जनवरी को कोविड का पहला टीका लगवाया था। इसके लगभग 1 महीने बाद कोविड का दूसरा टीका लगेगा। मुझे ये टीका लगवाने के बाद किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई है। यह और इंजेक्शन की तरह ही है, इससे घबराने की कोई बात नहीं है। मेरी अपील है कि कोरोना को पूरी तरह नष्ट करने के लिए अपनी बारी आने पर कोरोना का टीका अवश्य लगवाएं।

वर्जन- मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ0 ए.के. सागर
विशेष टीकाकरण को कोरोना के बचाव के लिए कराया गया था। उसका पहला टीका मैंने लगवा लिया है। इससे मुझे किसी तरह की कोई परेशानी नहीं, कोई घबराहट नहीं हुई है। ऐसा जो भ्रम है उसे छोड़कर सभी से अपील है कि सभी इसे लगवाएं। इसे निर्भीक और निःसंकोच लगवाएं। इससे कोई परेशानी नहीं है, अफवाहों से बचें।

वर्जन- जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशिएन डॉ. धर्मेंद्र सिंह
उन्होंने कोरोना बचाव का टीकाकरण कराया है। मुझे कोई परेशानी नहीं हुई है। मैं लगातार अस्पताल में चिकित्सा सेवाएं दे रहा हूं। उन्होंने बताया कि कोविड का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है, सरकार द्वारा दी जा रही सुविधा का सभी लोग लाभ उठाएं और टीकाकरण कराकर कोरोना को भगाने का काम करें।

खबरें और भी हैं...