माध्यमिक शिक्षकों ने विद्यालयों में चस्पा किए पोस्टर: विभिन्न मांगों के समर्थन में बुलंद की आवाज

बांदा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर जिला इकाई पदाधिकारियों ने शहर के विभिन्न विद्यालयों में घूम-घूम कर पोस्टर चस्पा किए। साथ ही पुरानी पेंशन बहाली समेत विभिन्न मांगों को समर्थन में आवाज बुलंद की। प्रांतीय आह्वान पर रविवार को जिले में माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले पोस्टर चिपकाओ अभियान शुरू हुआ।

माध्यमिक शिक्षक संघ मंडलीय मंत्री मेजर मिथलेश कुमार पांडेय की अगुवाई में जिला अध्यक्ष राज किशोर शुक्ला, जिला मंत्री भारत भूषण दिवाकर, पूर्व जिला मंत्री रामचंद्र सोनकर, पूर्व जिला मंत्री रमेश चंद समेत नीरज शर्मा आदि ने आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज, नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज, खानकाह इंटर कॉलेज, महिला डिग्री कॉलेज, नगर पालिका परिषद कार्यालय, डीएवी इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज आदि विद्यालयों में पोस्टर चस्पा करते हुए पुरानी पेंशन बहाली, धारा 12, 18, 21 की बहाली, वित्तविहीन विद्यालयों के कार्यरत शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन, निशुल्क चिकित्सा सुविधा आदि की मांगे बुलंद की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन