सामुदायिक शौचालय बनवाने पहुंचे सेक्रेटरी व मजदूर लौटे बैरंग

0 मौके पर विरोध देख सेक्रेटरी ने मजदूरों को भेजा वापस
भास्कर न्यूज, (पड़री)मिर्ज़ापुर।
पहाड़ी ब्लाक के ग्राम पंचायत धरमदेवां में जीएस की जमीन में सरकार द्वारा आया हुआ सामुदायिक शौचालय जमीन की स्थिति कंफर्म ना होने के कारण अब तक कार्य आरंभ नहीं हो पा रहा है। जबकि मौके पर बुधवार को लेखपाल व कानूनगो समेत ग्राम पंचायत सचिव आदि पहुंच कर नापी तो करा दिए किंतु किसानों ने लेखपाल व कानूनगो पर यह आरोप लगाते हुए कहा कि यह गलत ढंग से नापी की गई है। नापी करते वक्त उन्हें राजस्व टीम द्वारा नापी की कोई सूचना नहीं दी गई तथा भूमि चिन्हांकित करते समय एक तरफा कार्यवाही की गई। मौके पर जीएस की जमीन 16 बिस्वा है, लेखपाल को सही जगह पर जमीन का चुनाव कर निर्माण कार्य कराने के लिए जगह देना चाहिए, किंतु जिस जगह का इस दौरान भूमि को चिन्हित किया गया है। वहां पर गांव के एक व्यक्ति द्वारा अपनी जमीन व हरे वृक्ष बताकर आपत्ति लगाई गई है।

ग्राम पंचायत सचिव दुर्गेश उपाध्याय द्वारा सामुदायिक शौचालय के निर्माण कार्य प्रारंभ कराने हेतु ग्रामीणों को काफी देर तक समझाने बुझाने का हर संभव प्रयास किया गया परंतु ग्रामीण मौके पर पुनः कानूनगो, लेखपाल व एसडीएम के उपस्थिति में पुनः भूमि का चिन्हांकन करने की मांग की है। मौके पर विवाद की स्थिति को देखकर ग्राम पंचायत सचिव दुर्गेश उपाध्याय मजदूरों सहित मौके से हट गए। इस संबंध में जब ग्राम पंचायत सचिव दुर्गेश उपाध्याय से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि बुधवार के दिन लेखपाल व कानूनगो की मौजूदगी में उक्त भूमि का सामुदायिक शौचालय निर्माण हेतु चयन किया गया था।

जिस पर गुरुवार को निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया परंतु ग्रामीणों के विरोध के कारण वहां पर कार्य को रोकना पड़ा। इस संबंध में ग्राम पंचायत सचिव दुर्गेश उपाध्याय द्वारा अपने उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद निर्देश के अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...