
मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ से इस समय बड़ी खबर सामने आई है। मऊ रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन में बम होने की सूचना मिलने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल (मुंबई) जा रही डाउन 15018 ट्रेन को तत्काल खाली करा लिया गया। इसके बाद ट्रेन की हर बोगी की गहन जांच शुरू कर दी गई।
क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि मऊ रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब डाउन 15018 ट्रेन में बम होने की सूचना मिली। खबर मिलते ही स्टेशन परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई और यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए तुरंत सख्त कदम उठाए गए। ट्रेन को रोककर सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी
सूचना मिलते ही एसपी इलामारन और अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। कोतवाल अनिल कुमार सिंह, जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए ट्रेन को खाली कराया। इसके बाद बम स्क्वायड की मदद से सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया।
सूत्रों के मुताबिक, ट्रेन की हर बोगी के साथ-साथ प्लेटफॉर्म और आसपास के क्षेत्र की भी बारीकी से जांच की जा रही है। पूरे इलाके को घेराबंदी कर सुरक्षित किया गया है। अचानक हुई इस कार्रवाई से यात्रियों में कुछ देर के लिए दहशत का माहौल रहा, हालांकि प्रशासन लगातार अनाउंसमेंट के जरिए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है।
फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं। जांच पूरी होने के बाद ही ट्रेन को आगे रवाना करने का फैसला लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि नए साल को देखते हुए प्रदेशभर में सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही कड़ी है और किसी भी संदिग्ध सूचना पर पुलिस तुरंत कार्रवाई कर रही है।












