
UP Board Class 10 12 Timetable 2020 Date Sheet Exam Date : यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू होने में महज ढाई महीने बाकी रह गए हैं। यूपी बोर्ड 10वीं (हाईस्कूल) और यूपी बोर्ड (इंटरमीडिएट) के छात्रों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। छात्र सिलेबस पूरा करने, कॉन्सेप्ट क्लियर करने और रिवीजन करने की रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं।
यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2020 और यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा 2020 और यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में इस बार 56 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स बैठेंगे। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटर परीक्षा प्रदेश में 7786 केंद्रों पर होगी और इनमें 451 राजकीय, 3401 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय एवं 3934 वित्तविहीन स्कूल हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 का टाइम टेबल upmsp.edu.in पर जारी किया गया है।
वहीं,यूपी बोर्ड ने आपत्तियों के निस्तारण के बाद केंद्रों की अंतिम सूची तय समय में जारी कर दी है और 12 नवंबर को जारी प्रारंभिक सूची की तुलना में अंतिम सूची में सिर्फ 15 केंद्र बढ़े हैं।
यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा 2020 में 30,25,442 स्टूडेंट्स बैठेंगे और इनमें बालक 16,63,072 हैं और बालिकाएं 13,62,370 हैं। वहीं यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में 25,86,247 स्टूडेंट्स बैठेंगे और इनमें बालक 14,65,844 और बालिकाएं 11,20,403 हैं।
हाईस्कूल की परीक्षाएं 12 और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 15 दिन तक चलेंगी और 15 से 25 मार्च तक सिर्फ दस दिनों में कॉपियों का मूल्यांकन होगा। इसके लिए कॉपी चेक करने वाले अध्यापकों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इस बार प्रमाणपत्र व अंकपत्र अंग्रेजी व हिन्दी दो भाषाओं में जारी होगा। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की ए व बी कॉपियों यानी चारों में लाइन का रंग अलग-अलग होगा।
कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) के लिए यूपी बोर्ड टाइम टेबल 2020
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट (12 वीं) टाइम टेबल 2020 के अनुसार पहला पेपर हिंदी विषय का होगा। यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट टाइम टेबल 2020 के बारे में पूरी जानकारी नीचे दी गई है।












