VIDEO : रैम्प पर इस एक्ट्रेस का हुआ बुरा हाल, लड़खड़ाए कदम और…

 

फ़िल्मी दुनिया की जाने मानी अदाकारा जिसके लाखो में नहीं करोड़ो में फैंस है जो सिर्फ हिंदी ही नहीं तेलुगू, पंजाबी, मलयालम और तमिल सिनेमा में अपनी पहचान बनाने वाली ऐक्‍ट्रेस यामी गौतम हाल ही में एक रैंप वॉक में शामिल हुईं। इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि यामी ने जैसे उस स्थिति को संभाला, उस पर सभी ने उनकी तारीफ की। इसके अलावा सोशल साइट्स पर भी लोग सिचुएशन को ऐलिगेंटली हैंडल करने के लिए उन्‍हें हैट्स ऑफ बोल रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/BtQzHwEHZlw/?utm_source=ig_embed

बता दें कि हाल ही में यामी गौतम ‘लक्‍मे फैशन वीक’ में रैंप वॉक में शामिल हुई थीं। पीच कलर की ड्रेस में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। जूलरी के नाम पर उन्‍होंने केवल एक रिंग पहनी थी। इसके अलावा वह बिल्‍कुल सिंपल गेटअप में थी। यामी जैसे ही रैंप पर आईं, उन्‍होंने वॉक शुरू किया कि कुछ कदमों के बाद ही वह लड़खड़ा गईं। हालांकि उन्‍होंने इस स्थिति को काफी ग्रेसफुली संभाला। जिसे देखकर सभी ने उनकी तारीफ की।

हुआ यूं था कि यामी गौतम का पैर उनकी ड्रेस में फंसने के चलते वह कुछ लड़खड़ा गईं। हालांकि तुंरत ही खुद को संभालते हुए उन्‍होंने मुस्‍कुराते हुए वॉक शुरू कर दिया। सभी बेहद हैरान थे कि इतनी खूबसूरती से कोई कैसे हैंडल कर सकता है।

https://www.instagram.com/p/BtQ6QJdFs6_/?utm_source=ig_embed

इसके बाद तो सोशल साइट्स पर भी उनके इस बिहेवियर की जमकर सराहना की गई।  यामी गौतम ने बॉलिवुड में ‘विक्‍की डोनर’ के बाद फिल्‍म ‘ऐक्‍शन जेक्‍शन,’ ‘जुनूनियत,’ ‘काबिल,’ ‘सरकार 3’ और हाल ही में रिलीज हुई फिल्‍म ‘उरी : द सर्जिकल स्‍ट्राइक’ में अभिनय किया है। इसके अलाव यामी ने कई टीवी शोज में भी काम किया है। इनमें ‘चांद के पार चलो,’ राजकुमार आर्यन’ और ‘सीआईडी’ के एपिसोड में भी काम किया है। इसके अलावा वह तमिल, मलयालम, मराठी, कन्‍नड़, तमिल और तेलुगू फिल्‍मों में भी नजर आईं हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट