मोहम्मद रिजवान को बिखरता देख शाहीन अफरीदी ने दोस्त को किया…

पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल मुकाबले में शाहीन अफरीदी की टीम लाहौर कलंदर्स ने मोहम्मद रिजवान की टीम मुल्तान सुल्तांस को हराकर खिताब को अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले नें शाहीन अफरीदी की टीम ने एकतरफा जीत दर्ज करते हुए मोहम्मद रिजवान की टीम को 42 रनों से करारी शिकस्त दी थी। मुल्तान सुल्तांस PSL 2022 में शानदार लय में नजर आई लेकिन, फाइनल में मिली हार ने उसके खिलाड़ियों को तोड़कर रख दिया।

शाहीन अफरीदी ने ट्रॉफी भी जीती और दिल भी। मैच के बाद जब खिलाड़ी औपचारिकता निभाते हुए दूसरे टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिला रहे थे तब शाहीन अफरीदी ने मोहम्मद रिजवान को देखकर जो किया उसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर फैंस के द्वारा काफी पंसद किया जा रहा है।

मोहम्मद रिजवान ने शाहीन अफरीदी की ओर हाथ बढ़ाया लेकिन अपने दोस्त को उदास देखकर शाहीन अफरीदी ने पहले तो उन्हें गोद में उठा लिया उसके बाद कई सेकंड तक गले से लगाया रखा। ये काफी इमोशनल पल था वहीं मोहम्मद रिजवान भी लगातार शाहीन अफरीदी की पीठ थपथपाते हुए नजर आए थे।
इससे पहले लीग मैच के दौरान जब शाहीन अफरीदी गेंदबाजी कर रहे थे तब मोहम्मद रिजवान ने भी बल्लेबाजी छोड़कर दोस्त की ओर दोनों हाथ फैला दिए थे। वहीं अगर मैच की बात करें तो लाहौर कलंदर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए थे। लाहौर के लिए मोहम्मद हफीज ने सर्वाधिक 69 रनों की पारी खेली।

मुल्तान सुल्तांस के लिए आसिफ अफरीदी सबसे कामयाब गेंदबाज रहे जिन्होंने 4 ओवर नें 19 रन देकर 3 विकेट झटके। इसके अलावा अन्य कोई भी गेंदबाज खास कारनामा ना कर सका था। 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुल्तान सुल्तांस की पूरी टीम 42 रनों से पीछे रह गई और फाइनल मुकाबले को हार गई। शाहीन अफरीदी ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट झटके थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट