फिरोजाबाद। भीषण गर्मी के प्रकोप से हर कोई परेशान है। इसे देखते नारी सशक्तिकरण संगठन ने कोमल फाउंडेशन द्वारा साईंकेयर फाउंडेशन के सहयोग से संचालित साईं केयर बाल गुरुकुल मौहल्ला कबीर नगर में निःशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे नौनिहालों के लिए सीलिंग फैन की व्यवस्था की गई। जिससे इन बच्चों को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी। नारी सशक्तिकरण संगठन के अध्यक्ष डॉ. दुर्गेश यादव ने कहा कि इस भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए आज हमारी टीम ने साईं केयर बाल गुरुकुल पर पंखे की व्यवस्था की है। जिससे इन बच्चों को इस भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि कोमल फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा कार्य बहुत ही सराहनीय है। हमारी टीम हमेशा इन बच्चों की शिक्षा के लिए कोमल फाउंडेशन की मदद करती रहेगी। संरक्षिका अनुपम शर्मा व ज्योति शर्मा ने कहा कि शिक्षा हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है। हमारे संगठन की टीम हमेशा समय-समय पर इन बच्चों की शिक्षा के लिए शिक्षण सामग्री भी उपलब्ध कराती रहेगी। कोमल फाउंडेशन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया ने नारी सशक्तिकरण संगठन की समस्त टीम का हृदय से आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में कोमल फाउंडेशन के वॉलिंटियर भूपेंद्र यादव, साईं केयर बाल गुरुकुल की शिक्षिका सुमित्रा कुमारी, इंडियन गांधी, सनी बाबू, गुरु गोविंद, अनीता देवी, राधा भारती आदि मौजूद रही। फोटो एफजेडडी2- भीषण गर्मी को देखते हुए नौनिहालों के लिये पंखा भंेट करती नारी सशक्तिकरण संगठन की पदाधिकारी।
खबरें और भी हैं...
ज्वैलरी शॉप से 10 लाख के गहने चोरी : टूटे मिलें ताले
उत्तरप्रदेश, फतेहपुर
महाकुंभ के लिए मीरजापुर से चलेंगी 37 बसें
महाकुंभ 2025, उत्तरप्रदेश