‘सीलमपुर में मकान बिकाऊ है…’ खतरे में हिंदू पलायन को मजबूर, लोगों ने कहा- ‘योगी जी मदद करो’

दिल्ली। सीलमपुर इलाके में गुरुवार शाम करीब 8 बजे 17 साल के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इससे इलाके में तनाव फैल गया है। परिजन और स्थानीय लोग सड़क पर चक्काजाम करके प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका आरोप है कि मुस्लिम लड़कों ने पुरानी रंजिश में हत्या की है।

उधर, J ब्लॉक में रहने वाले परिवारों ने घरों के बाहर हिंदू पलायन के पोस्टर लगाए हैं, साथ ही PM मोदी और CM योगी से मदद की गुहार लगाई है। इन पोस्टर्स पर लिखा है, ‘हिंदू पलायन कर रहा है, योगी जी मदद करो।’ ‘यह मकान बिकाऊ है’, ‘हिंदू खतरे में है’।

मृतक की पहचान कुणाल (पुत्र राजवीर) के रूप में हुई है। उसने हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वह J ब्लॉक, न्यू सीलमपुर का ही रहने वाला था।

सीलमपुर थाने में हत्या का केस दर्ज किया गया है। हमलावर की तलाश में कई टीमें जुटी हैं। पुलिस ने कहा- फिलहाल वारदात की वजह साफ नहीं है। आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। चश्मदीदों से भी पूछताछ की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट