Seema Haider News: सचिन-सीमा के घर आया नन्हा मेहमान, किलकारियां गूंज उठीं…

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर सचिन मीना के पहले बच्चे को जन्म दिया है. वह पांचवी बार मां बनी हैं. उन्होंने बेटी को जन्म दिया है. नेपाल के रास्ते से भारत आई सीमा और सचिन ऑनलाइन गेम पबजी के दौरान उनकी बातचीत शुरू हुई थी. कुछ ही समय में सचिन के प्यार में डूब चुकी सीमा अपने पहले पति को छोड़कर भारत आ गई. भारत के कई लोग सीमा के खिलाफ रहे और उसे पाकिस्तान वापस भेजने को विरोध करते रहे. हालांकि सीमा ने पाकिस्तान वापस न जाने बजाए भारत में रहना चुना और नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में सचिन से शादी रचाई. पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जैकोबाबाद की रहने वाली सीमा पिछले साल मई में अपने बच्चों को लेकर कराची स्थित अपने घर से नेपाल के रास्ते भारत आ गई थी. जुलाई में वह तब सुर्खियों में आई जब भारतीय अधिकारियों ने उसे ग्रेटर नोएडा में भारतीय नागरिक (अब उसका पति) सचिन मीना के साथ रहते हुए पाया. हुई थी गोद भराई की रस्म बता दें कि सीमा अकेले नहीं बल्कि अपने पहले पति से हुए चार बच्चों के साथ आई थी. अब वह पांचवी बार मां बनी है जो सचिन का पहला बच्चा है. हिन्दू धर्म अपना चुकी सीमा डिलीवरी से पहले गोद भराई की रस्म की थी. जिससे सीमा बेहद खुश थी क्योंकि उनका कहना था कि उन्होंने गोद भराई की रस्म न पहले देखी न वह इसका हिस्सा बनी. सीमा की गोद भराई रबूपुरा में हुई थी जिसमें उनके वकील और मुंह बोले भाई डॉ. एपी सिंह अपनी मां के साथ शामिल हुए थे.

PUBG से नंबर एक्सचेंज

पाकिस्तानी सीमा हैदर ने साल 2014 में गुलाम हैदर से शादी रचाई थी. जो साल 2019 में उसे और बच्चो को छोड़कर सऊदी काम के लिए चला गया था. इस बीच सीमा की मुलाकात भारतीय नागरिक सचिन मीना से PUBG में जहां दोनों अपना नंबर एक्सचेंज कर लिया और घंटो व्हाट्सअप पर बात करने लगे.

नेपाल में हुई पहली मुलाकात

दोनों ने साथ में रहने का फैसला किया इसलिए 10 मार्च साल 2023 में सीमा और सचिन की पहली मुलाकात नेपाल में हुई. दोनों 10 मार्च से 17 मार्च तक नेपाल के काठमांडू में साथ रहे. सचिन से पहली मुलकात करने के बाद सीमा नेपाल से पाकिस्तान वापस चली गई. फिर 11 माई 2023 को सीमा अपने चारों बच्चो को लेकर नेपाल के रस्ते भारत आई और ग्रेटर नॉएडा के रबूपुरा में रहने लगी.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन