सुरक्षा मानक पूरे न करने वाले हॉस्पिटल संचालकों में हड़कंप
अग्निशमन विभाग, स्वास्थ्य विभाग की जारी है कार्यवाही, चस्पा किए नोटिस
मानक पूरा नहीं करने वाले अस्पतालों को किया जा रहा है सीज
भास्कर समाचार सेवा
मथुरा। अग्नि सुरक्षा मानक पूरे नहीं करने वाले हॉस्पिटल के विरूद्ध अग्निशमन और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त कार्यवाही मंगलवार को भी जारी रही। मंगलवार को शहर के प्रतिष्ठत हाॅस्पीटलों के खिलाफ नोटिस चस्पा करने की कार्यवाही दिन भर होती रही। खबर लिखे जाने तक टीमें लगातार कार्यवाही में जुटी हुई थीं। इससे अस्पताल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। इस कार्यवाही के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से नामित किए गए नोडल अधिकारी मनीष पौरूष ने बताया कि मंगलवार को शहर के ओम हॉस्पिटल, प्रयाग हॉस्पिटल, विपिन नर्सिंग होम, दीप नर्सिंग होम, अग्रवाल लाइफ लाइन हॉस्पिटल आदि का निरीक्षण करने के बाद नोटिस चस्पा किए गए। लखनऊ के होटल लेवाना में ठीक एक महीने पहले पांच सितम्बर को हुए अग्निकांड ने प्रशासन से लेकर आम जनमानस को झकझोर कर रख दिया। इसके बाद प्रदेशभर में होटल, हॉस्पिटल और दूसरी हाइराजिंग बिल्डिंग में अग्निशमन विभाग ने प्रशासन के साथ मिल कर वृहद स्तर पर अभियान चलाया था। आगरा में शाहगंज इलाके में स्थित आर मधुराज हॉस्पिटल में भीषण आग लग गई। मथुरा जनपद के हास्पीटल भी आग लगने की स्थित में बहुत सुरक्षित नहीं है। यह हम नहीं कह रहे खुद सरकारी महकमे इस बात की तस्दीक कर रहे हैं। अग्निशमन विभाग के अभियान में बेहद चैंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। अभियान के दौरान जनपद में 69 हाॅस्पीटल, ऐसे पाए गए जिनमें आग से निपटने के इंतजाम मुकम्मल नहीं हैं और ऐसी स्थिति में बडी जनहानि भी संभव है।
281 भवन का हुआ है निरीक्षण
होटल, धर्मशाला, मेरिजहोम, हास्पीटल आदि 281 भवनों का निरीक्षण किया गया था। इस दौरान 69 हॉस्पिटल के अलावा 88 अन्य भवनों को भी नोटिस जारी किए गए हैं। इन भवनों के स्वामियों को नोटिस के माध्यम से एक महीने के अंदर कमियों को दूर करने को कहा गया है। इनमें धर्मशाला, होटल, छोटे मैरिज होम के मालिक शामिल है
5 हॉस्पिटल किए सीज
मुख्य अग्निशमन अधिकारी मथुरा एवं चिकित्सा विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जनपद मथुरा में 30 हॉस्पिटल जिनमें विभाग द्वारा निर्धारित सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर संचालन किया जा रहा है उन्हें अपने भवन में मानकानुसार अग्नि सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने एवं हॉस्पिटल संचालन से संबंधित अन्य अह्तायें पूण् करने हेतु नोटिस प्रदान किए गए और 5 चिकित्सालयों का रजिस्ट्रेशन एवं अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्था के कोई भी मानक नहीं पाए गए उन्हें तत्काल सीज कर दिया गया।
ये है वो 5 हॉस्पिटल जिन्हें किया गया सीज
1-अग्रवाल हॉस्पिटल, राया
2-जनता औषधालय नसीटी रोड़, माट
3- सारस हॉस्पिटल टेटीगांव,मांट
4- पी एस हॉस्पिटल टेटीगांव,मांट
5- तिरंगा हॉस्पिटल, टेटीगांव,मांट