सराहनीय कार्यों के लिए चयनित लोकसेवकों को किया सम्मानित

भास्कर समाचार सेवा

मेरठ। राष्ट्रीय सिविल सेवा दिवस (नेशनल सिविल सर्विस डे) पर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान के प्रतिनिधि मंडल ने देश के नीति निर्धारकों एवं देश की प्रगति एवं आमजनमानस के उत्थान के लिए कार्य करने वाले भारतीय सर्वोच्च सेवा (सिविल सेवा) के पउप्र के आधा दर्जन से अधिक अति सम्मानित लोक सेवकों (आईएएस/आईपीएस) को उनके शानदार देश सेवा के कार्यो के लिए स्मृति चिन्ह/तिरंगा एवं गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि ने कहा, देश के नीति निमार्ताओं व उनको प्रभावी रूप से क्रियांवयन करने वाले एवं देश की सर्वोच्च सेवा के अधिकारियों/लोकसेवकों को सम्मानित करते हुए विश्वविद्यालय स्वयं को गौरांवित महसूस कर रहा है। नेशनल सिविल सर्विस डे पर आयोजित कार्यक्रमों में वेंकटेश्वरा के दो-दो सदस्यीय प्रतिनिधि मंडलों ने प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी की अगुवाई में मेरठ, अमरोहा, हापुड़, बागपत आदि जनपदों के वरिष्ठ आईएएस/आईपीएस अधिकारियों के साथ भेंटकर देश/प्रदेश सेवा एवं राष्ट्र निर्माण में उनके द्वारा किये गये सराहनीय कार्यो की प्रशंसा करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह, तिरंगा एवं गुलदस्ता भेंटकर उनके योगदान को अतुल्यनीय बताया। इस अवसर पर वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि ने कहा, आजाद भारत के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल ने सबसे पहले 21 अप्रैल को देश के लोकसेवकों को संबोधित करते हुए उनको सम्मानित किया था। उसी के बाद 2006 से प्रतिवर्ष 21 अप्रैल को देश सेवा के सराहनीय कार्यो के लिए चयनित लोकसेवकों को प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाता है। इस अवसर पर कुलपति प्रो. पीके भारती, कुलसचिव डॉ. पीयूष पाण्डे, मेरठ परिसर निदेशक डॉ. प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, निदेशक एडिमिनिस्ट्रेशन डॉ. किशन यादव, डॉ. राजेश सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले