स्वयं सहायता समूहों ने बनाये मिट्टी के दीए व मोमबत्ती


अमेठी । शासन की मंशानुरूप राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा गरीब परिवारों को उपयोगी स्वरोजगार एवं कौशल आधारित कार्य से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर को बढावा देने एवं परिवारिक निर्धनता को कम करने का स्थाई आधार बनाने के उद्देश्य से आजीविका संवर्धन हेतु योजना अंतर्गत गठित एवं संचालित स्वयं सहायता समूहों द्वारा दीपावली त्यौहार के उपलक्ष्य में दिया का निर्माण कर विक्रय किया गया, जिसका उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी  डा. अंकुर लाठर ने किया। विकासखंड परिसर गौरीगंज के सामने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं  द्वारा स्टाल लगाया गया, स्टॉल का उद्घाटन कर मुख्य विकास अधिकारी ने समूह की महिलाओं को उत्साहित करते हुए दिया एवं मोमबत्ती की खरीदारी भी की। उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूह की 18 महिलाओं द्वारा ग्रामीण स्वरोजगार एवं प्रशिक्षण में 10 दिनों का कुशल प्रशिक्षण लेने के उपरांत डिजाइनर दिया एवं मोमबत्ती का निर्माण किया गया है।

डिजाइनर दिया एवं मोमबत्ती का निर्माण स्वावलम्बन एवं उद्यमशीलता को बढ़ावा देने हेतु समूह की महिलाओं का उत्साह वर्धन के लिए उप महाप्रबंधक (एचआर) श्री नारायण तिवारी, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड जगदीशपुर के द्वारा 3000 दिया, राजेश मसाला अमेठी के द्वारा 2000 दिया, वृद्धा आश्रम के द्वारा 500 दिया क्रय किये जाने का प्रस्ताव भी दिया गया जो निर्माण के उपरांत उन्हें हस्तगत कर दिया गया। इसके साथ ही मुख्य विकास अधिकारी  द्वारा अमेठी के ग्राम पंचायत चौहनापुर, विकासखंड गौरीगंज में रहने वाले मुसहर वर्ग के परिवारों को दीपावली का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाये जाने के लिए 500 दिया का वितरण किया। इस तरह से कुल 6000 दिया का समूह द्वारा निर्माण और विक्रय किया गया।

इसके साथ ही समूह को दिया से होने वाली आय को समूह के बचत खाते में जमा किया गया।   उद्घाटन के दौरान मीनाक्षी देवी उपायुक्त स्वत: रोजगार, श्रम एवं रोजगार, खंड विकास अधिकारी शशि कुमार तिवारी एवं जिला मिशन प्रबंधक आदित्य कुमार सैनी, दिल किरन सिंह तथा सहायक विकास अधिकारी आईएसबी  साबिर अनवर ब्लॉक मिशन प्रबंधक कीर्ति उपस्थित रही।

खबरें और भी हैं...