भास्कर समाचार सेवा
मिलक/रामपुर। जनपद के नगर मिलक के खाता नगरिया में स्थित बुद्ध सिटी इंटरनेशनल स्कूल न्यू कपिलवस्तु में शनिवार को सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें विदेशी ट्रेनर मैरी पियर्स तथा एल्फा टेक्निक की फाउंडर (हेड) जोया खान ने स्कूल में आकर अध्यापकों और अभिभावकों को जागरूक किया। एल्फा टेक्निक की हेड जोया खान ने स्कूल में सभी बच्चों को एल्फा टेक्निक के आधार पर मैथ, इंग्लिश तथा अन्य विषय को बच्चों एवं अभिभावकों को बहुत बारीकी से बताया ,पढ़ाया और समझाया, वहीं दूसरी ओर मैरी पीयर्स ने अभिभावकों को समझाया कि मैथ का विषय बच्चों को सबसे ज्यादा प्ले ग्राउंड में खेलते वक्त समझाना चाहिए क्योंकि खेल-खेल में बच्चों को ज्यादा समझ में आता है और उन्होंने यह भी कहा कि अन्य विषय भी छोटे बच्चों को खेल में समझ में आते हैं। मैरी पियर्स ने बताया कि छोटे बच्चों को एंड्राइड फोन नहीं देना चाहिए उन्हें बताओ और समझाओ कि यह अभी तुम्हारे जरूरत की चीज नहीं है, छोटे बच्चों की बातें सुनो उन्हें प्यार से ट्रीट करो और उन्हें बड़े प्यार के साथ पढ़ाओ क्योंकि प्यार से और खेल खेल में बच्चों को पढ़ाइएगे तो उनका माइंड एक्टिव होगा और उन्हें हर चीज ज्यादा समझ में आ जायेगा। वहीं लॉर्ड बुद्ध सिटी नेशनल स्कूल के डायरेक्टर कपिल कोरी ने बताया कि हमारे स्कूल में दुनिया में भ्रमण करने बाली एवं सोशल वर्कर मैरी पियर्स ने हमारे स्कूल में आकर बच्चों को जागरूक किया हमारा स्कूल लखनऊ में स्थित सिटी मांटेसरी स्कूल से फ्रेंचाइजी है, जो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है लखनऊ में स्थित सिटी मांटेसरी स्कूल में 57 हजार बच्चे पढ़ते हैं यह वर्ल्ड का सबसे फेमस स्कूल है जिससे हमारा स्कूल फ्रेंचाइजी है। स्कूल के डायरेक्टर कपिल कोरी ने यह भी बताया कि लखनऊ में स्थित सिटी मांटेसरी स्कूल में अल्फा टेक्निक की फाउंडर जोया खान है जो हमारे स्कूल में बच्चों को अपनी टेक्निक के आधार पर पढ़ाने और सिखाने आई हैं यह दोनों लखनऊ में रहती हैं कपिल कोरी ने यह भी बताया कि हमारा स्कूल लॉर्ड बुद्ध सिटी इंटरनेशनल स्कूल है यह स्कूल फिफ्थ क्लास तक है। अंत में विदेशी ट्रेनर मैरी पियर्स तथा अल्फा टेक्निक फाउंडर जोया खान ने मीडिया से रूबरू होकर भारत माता की जय कहते हुए अलविदा ली।
खबरें और भी हैं...