उर्स मेला कमेटी के अध्यक्ष बने वरिष्ठ भाजपा नेता योगेंद्र गुप्ता लिली


भास्कर समाचार सेवा मुरादनगर।

शहर को बसाने वाले हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक हजरत मोहम्मद मुराद गाजी रहमतुल्ला अलेही की याद में लगने वाले 357 वा उर्स मेला कमेटी का अध्यक्ष समाजसेवी व भाजपा नेता योगेंद्र गुप्ता लिली को बनाया गया है। बाबा हजरत मोहम्मद मुराद गाजी की दरगाह पर 8 जून को चादर चढ़ाई जाएगी। उसके बाद मेले का शुभारंभ किया जाएगा। हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक मोहम्मद मुराद गाजी की दरगाह पर हर वर्ष लगने वाले उर्स मेले के लिए हर वर्ष अध्यक्ष बनाया जाता है। इस वर्ष कमेटी की ओर से समाजसेवी और भाजपा नेता योगेंद्र गुप्ता लिली को उर्स मेला कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। मेला संयोजक हामिद पठान ने बताया कि हर वर्ष ईदगाह रोड स्थित मुरादनगर को बसाने वाले हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक मोहम्मद मुराद गाजी की दरगाह पर उर्स मेले का आयोजन किया जाता है। यह उर्स मेला 357 वा है ,जिसके लिए कमेटी द्वारा अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है। उन्होंने बताया कि उर्स मेले में दूर-दूर से मशहूर कव्वाल भी आते हैं। उर्स मेले में खाने-पीने के स्टाल खेल खिलौने झूले आदि मनोरंजन के लिए बच्चों के लिए लगाए जाते हैं। हामिद पठान ने बताया कि 8 जून को बाबा की दरगाह पर चादर चढ़ाई जाएगी। उसके बाद उद्घाटन किया जाएगा। उर्स मेला लगाने की तैयारियां शुरू कर दी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले