वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया थाना मोतीपुर का वार्षिक निरीक्षण

पुलिस कर्मियों एवं चौकीदारों को किया पुरस्कृत

मिहिपुरवा/बहराइच l वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जनपद बहराइच केशव कुमार चौधरी द्वारा थाना मोतीपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में सलामी गार्द व0 उ0 नि0  राम अशीष यादव, हे0का0 उमाशंकर त्रिपाठी, का0 प्रदीप यादव, का0 प्रदीप कुमार, का0 लवकुश मौर्या, का0 रामनिवास यादव द्वारा सलामी दी गयी।

पुलिस कप्तान द्वारा थाने के आर्म्स एमुनेशन का निरीक्षण किया गया तथा शस्त्रों के बारे में अधिकारी व कर्मचारी गण से जानकारी ली गयी। एल0एम0जी0 को खुलवाया गया तो आरक्षी आशुतोष कुमार द्वारा खोलकर व पुनः जोड़कर दिखाया गया। जिसके लिए महोदय द्वारा उत्साहवर्धन हेतु नगद पुरस्कार 500/- रुपये से पुरष्कृत किया गया। थाने के अभिलेख रजिस्टर नं0 4, रजिस्टर नं0 8, बीट सूचना रजिस्टर, महिला उत्पीड़न रजिस्टर एवं भूमि विवाद रजिस्टर आदि का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया गया। थाने का परिसर, कार्यालय, बैरक, मेस की साफ-सफाई का निरीक्षण कर संतोष व्यक्त किया गया। तत्पश्चात थाने के समस्त अधिकारी व कर्मचारी गण की गोष्ठी की गयी।

गोष्ठी में महिला हेल्प डेस्क, मिशन शक्ति, थाने पर आने वाले जन शिकायत आगन्तुकों एवं बीट पुलिसिंग के बारे में जानकारी कर आवश्यक निर्देश दिया गया तथा बताया गया कि जो भी आगन्तुक थाने पर शिकायत लेकर आते है, उनके साथ ठीक ढंग से व्यवहार किया जाये तथा सबसे पहले शिकायतकर्ता को कुर्सी पर बैठाया जाए फिर पानी पिलाकर तत्परता पूर्वक उनकी समस्या का निस्तारण किया जाये। बीट पुलिस कर्मचारी गण द्वारा बीट सूचनाओं का संकलन अधिक से अधिक कर के उस पर प्रभावी कार्यवाही करायी जाये। चाहे वह अपराधिक सूचना हो या किसी प्रकार का असामाजिक कार्यों  से सम्बन्धित हो अपराध के अलावा भी क्षेत्र में जन समस्याओं पर भी बीट आरक्षी ध्यान दें तथा जिस विभाग के द्वारा उस कार्य को पूरा किया जाना हो उस विभाग को अपने अधिकारियों द्वारा सूचित करें।

इस अवसर पर अच्छे कार्य करने वाले पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल राम अशीष वर्मा हेड कांस्टेबल रवि शंकर पांडे कांस्टेबल आशुतोष कुमार कांस्टेबल रामनिवास यादव महिला आरक्षी शिखा दीक्षित एवं अच्छे कार्य करने वाले 10 चौकीदारों को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी जंग बहादुर यादव थाना प्रभारी ब्रिज आनंद सिंह तथा समस्त थाना स्टाफ मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...