
एटा/अलीगंज। अलीगंज क्षेत्र के थाना जसरथपुर के अंतर्गत एक खेत में अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार थाना जसरथपुर के समीप काली नदी के पास एक सरसों के खेत में एक अज्ञात महिला का शव लहूलुहान अवस्था में मिला इसकी जानकारी उस समय हुई जब सुबह टहलने व शोच के लिए गए थे बताया गया महिला का शव बृजपाल के खेत में लहूलुहान अवस्था में पड़ा है इसकी सूचना ग्रामीणों ने थाना जगतपुर को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने सब की पहचान के लिए लोगों से पूछताछ की लेकिन कोई उस महिला को नहीं पहचान सका महिला के चेहरे पर चोट के निशान थे थाना प्रभारी जसरथपुर सुनील कुमार श्रीवास्तव एसआई रामसिंह कांस्टेविल हरिओम सिंह सन्दीप कुमार मुकेश व महिला पुलिस बल दीपा कुमारी दीप्ती मामले की गहनता से जाँच कर रही है।