सेठ एम.आर. जैपुरिया स्कूल का आजमगढ़ में हुआ शुभारंभ 

समग्र शिक्षा का उद्देश्य अपने विद्यार्थियों को सभी कौशल उपलब्ध कराना 

उत्कृष्टता के लिए अमेरिका स्वीडन फिनलैंड कोरिया और जापान की बातों को किया गया है शामिल 

जैपुरिया उच्च शिक्षा खोज परीक्षा और विभिन्न गतिविधियों में है सर्वश्रेष्ठ

आजमगढ़ में राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष रैंक वाला खुलेगा स्कूल

वरुण सिंह 

आजमगढ़ जनपद में बुधवार को डॉक्टर एपीजे  अब्दुल कलाम चैरिटेबल प्राइवेट ट्रस्ट आजमगढ़ के साथ सहयोग सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल का शुभारंभ डायरेक्टर कनक गुप्ता चेयरमैन आलोक जायसवाल विशाल जायसवाल डायरेक्टर वह बीना नायर एवीपी जयपुरिया ग्रुप ने दीप प्रज्वलन कर शुरुआत किया । डायरेक्टर कनक गुप्ता ने कहा कि समग्र शिक्षा का उद्देश्य अपने विद्यार्थियों को सभी कौशल उपलब्ध कराना है ताकि वह अपना संपूर्ण सामर्थ प्राप्त कर सकें ।

कनक गुप्ता ने कहा कि हमें हाल ही में विभिन्न पुरस्कार भी मिले जिनमें शामिल है फिनलैंड की शिक्षा मंत्री द्वारा बेस्ट स्कूल इन द वर्ल्ड, इंडिया एजुकेशन कांग्रेस द्वारा बेस्ट के 12 स्कूल इन इंडिया शामिल है । इसके साथ ही हमें यूनिवर्सिटी ऑफ बार्कल द्वारा प्रदर्शित किए जाने वाले पहले भारतीय स्कूल होने का गौरव भी प्राप्त हुआ है । कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि आजमगढ़ स्कूल भी इसी राह पर चलेगा ।

डायरेक्टर विशाल जायसवाल ने कहा कि आजमगढ़ के बच्चों को एक बेहतर जीवन के लिए तैयार करने में जयपुरिया एक विनम्र शुरुआत कर रहा है और हमें उम्मीद है कि सभी लोगों के समर्थन और उपक्रम के लिए मिली शुभकामनाओं की बदौलत इसका हर पहलू और बेहतर बनेगा । विशाल जायसवाल ने कहा कि हम बंगाल, यूपी, नई दिल्ली सहित देशभर से शिक्षकों का चुनाव कर रहे हैं हमें उम्मीद है कि शिक्षकों का यह मजबूत समूह तैयार होकर बेहद अनूठे स्कूल के चरित्र को आकार देने में मदद करेगा ।

चेयरमैन आलोक जायसवाल ने कहा कि एक विश्व स्तरीय शैक्षणिक संस्थान आजमगढ़ में कदम रख रहा है और इसके लिए हम कनक गुप्ता जी और नई दिल्ली में कारपोरेट ऑफिस की पूरी टीम के आभारी हैं । एवीपी जैपुरिया ग्रुप के बिना नायर ने कहा कि स्कूल अपने सभी शिष्यों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने की विजन के साथ एक प्रगतिशील व सह शैक्षणिक स्कूल होगा ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें