भास्कर समाचार सेवा
सिकंद्राबाद | सेवार्थ विद्यार्थी द्वारा नगर इकाई में रक्तगट परीक्षण अभियान का आयोजन अग्रसेन डिग्री कॉलेज मे किया गया। जिसमें रक्तगट परीक्षण के साथ-साथ विद्यार्थियों का रक्तदाता के रूप में पंजीकरण किया गया। विद्यार्थी रक्तदाता बनने के लिए काफी उत्साहित थे। जिसमें कॉलेज के प्रधानाचार्य डा०संजय कुमार ने बच्चों को बताया कि भविष्य में कभी किसी जरूरतमंद को खून की आवश्यकता पड़ती है ,तो उसे अपना खून अवश्य दें और उसकी जान बचाएं। इस दौरान जिला संयोजक शिवा पंडित ने छात्र छात्राओं को बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आए दिन राष्ट्रहित के लिए इस तरह के कैंप लगाता रहता है। विभाग संगठन मंत्री पुनीत अग्रवाल ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र हित एवं राष्ट्र हित के लिए छात्र के साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़ी रहती है और भारत माता एवं वंदे मातरम के नारे लगाने के साथ-साथ राष्ट्र के हित के लिए कार्य करती रहती है। शिविर में नगर मंत्री योगेश ठाकुर, व प्रमुख कार्यकर्ता राजीव राणा, कैलाश ठाकुर, विकास शर्मा,दीपांशु सैनी निखिल पवार,रोहित प्रजापति आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।