
मिहींपुरवा/बहराइच l थाना मोतीपुर अंतर्गत मुगलाह नपुरवा जालिम नगर गांव में लगी आग दिनांक 4 -4 – 22 को समय 3:00 बजे दिन में ग्राम मुगलहन पुरवा दाखिला जालिम नगर थाना मोतीपुर में अचानक आग लग जाने से सात व्यक्तियों नरेश पुत्र शिवचरण, लालाराम पुत्र शिवचरण, श्री कृष्ण पुत्र शिवचरण, शिवचरण पुत्र असगर, नानू पुत्र बिंद्रा, वारिस अली पुत्र वासु, राममिलन पुत्र जोखन के रिहायशी छप्पर एवं घरेलू गृहस्ती के सामान जल गए लालाराम की भैंस की पड़िया तथा एक बकरी भी आग में जल जाने से मर गयी l सूचना पर बृजानंद सिंह थानाध्यक्ष द्वारा मैं फोर्स अबिलम्ब मौके पर पहुंच कर गांव के लोगो की मदद से एवं फायर सर्विस को बुलवाकर आग बुझवाया गया मौके पर शांति व्यवस्था कायम है l आग लगने की सूचना राजस्व विभाग को दे दी गई है।