
गाजियाबाद के डासना इलाके से सामने आई एक बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाली घटना ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया है. सात वर्षीय बच्ची की कथित तौर पर उसके ही पिता और सौतेली मां द्वारा बेरहमी से पिटाई किए जाने के बाद मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बच्ची के शरीर पर कई गंभीर चोटें थीं, उसकी कई पसलियां टूटी हुई थीं और सिर व छाती में आंतरिक ब्लीडिंग हुई.
मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि, इस अपराध के आरोपी पिता और सौतेली मां को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है, लेकिन पुलिस का कहना है कि उनसे पूछताछ की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुए चौंकाने वाले खुलासे
पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची के शरीर पर कुल 13 गंभीर चोटें पाई गई हैं. रिपोर्ट में यह भी स्पष्ट हुआ है कि बच्ची की कई पसलियां फ्रैक्चर थीं और उसे सिर व सीने में गंभीर आंतरिक रक्तस्राव हुआ था, जो उसकी मौत का प्रमुख कारण बना. ACP वेव सिटी सर्कल प्रियाश्री पाल ने कहा “पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला है कि लड़की के शरीर पर 13 चोटें आई हैं, जो उसके माता-पिता द्वारा पिटाई के कारण हुई हैं. माता-पिता को पूछताछ के लिए बुलाया गया है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. चोटों के अलावा, उसकी पसलियों में फ्रैक्चर और सीने और सिर में आंतरिक ब्लीडिंग भी हुई है. मामले की जांच जारी है.”
शनिवार और रविवार को हुई थी बेरहमी से पिटाई
वेव सिटी पुलिस स्टेशन के SHO सर्वेश कुमार ने बताया कि बच्ची को शनिवार और रविवार दोनों दिन बेहद बेरहमी से पीटा गया था. इतना ही नहीं, आरोप है कि उसे रात के समय ठंड में छत पर भी छोड़ दिया गया.
उनके मुताबिक “रविवार रात को पिटाई के बाद जब लड़की बेहोश हो गई, तो उसे तुरंत अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया, लेकिन सोमवार तड़के करीब 3 बजे उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, दो आरोपियों द्वारा बेरहमी से पीटे जाने के कारण लड़की को गंभीर चोटें आई थीं. हम जांच के तहत संबंधित अस्पतालों के दस्तावेजों की जांच करेंगे.”
पिता और सौतेली मां ने कबूला अपराध
पुलिस ने बताया कि मोहम्मद अकरम, जो पेशे से विक्रेता है और उसकी पत्नी निशा ने रविवार देर रात बच्ची पर हमला करने की बात कबूल की है. हमले के बाद जब बच्ची बेहोश हो गई, तो दोनों उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दंपति को सोमवार को हिरासत में लिया गया था. मंगलवार को वेव सिटी पुलिस स्टेशन में बच्ची के दादा मोहम्मद जहीर ने औपचारिक शिकायत दर्ज कराई. इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने हत्या की FIR दर्ज की.











