घंटाघर के होटल में फिर पकड़ा गया सेक्स रैकेट.. कानपुर :  .

होटलों में तीन साल में छठवीं बार पकड़ा बड़ा रैकेट, आआठ जोड़ों में से कई लड़के लड़कियों निकले नाबालिग, कालेज-कोचिंग गोल करके माना रहे थे रंगरेलियां, रैकेट के कुछ ग्राहक उम्रदराज भी। ग्राहकों की आईडी जमा नहीं कराके, यूंही कमरे देकर होटल वाले कर रहे पूरे शहर की सुरक्षा से खिलवाड़

(अभिषेक त्रिपाठी)

कानपुर। सोमवार को शहर के हरबंसमोहाल स्थित होटल बी.डी. पैलेस में कई थानों की संयुक्त फोर्स ने छापा मारकर बड़ा सेक्स रैकेट पकड़ा। होटल के कई अलग अलग कमरों में से कुल आठ जोड़ों को पुलिस ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। होटल रिसेप्शन के रजिस्टर में इनमें से अधिकांश की ना तो एंट्री थी और ना ही सबकी आईडी प्रूफ जमा थे। होटल संचालक को मौके से पकड़ा नहीं जा सका है। ये होटल शहर के प्रमुख घंटाघर चौराहे से चंद कदम दूर है।
बता दें कि कानपुर सेंट्रल स्टेशन की पास स्थित होटल बीड़ी पैलेस वाली सड़क पर ही दर्जनों अन्य होटल भी हैं। जिनमे से कई वैश्यावृत्ति और गैरकानूनी रूप से जोड़ों को कमरे देने के लिए बदनाम हैं। इलाकाई निवासियों और व्यापारियों का आरोप है कि हरबंसमोहाल थानाक्षेत्र में पड़ने वाले इन होटलों के सैकड़ों दफे पोलिस अधिकारियों से शिकायत करते हैं। साल में एक-आध बार छापा पड़ता है, रजिस्टर चेक होते हैं। पर सेटिंग-गेटिंग करके फिर से वही धंधा चालू हो जाता है। वहीं कई बार इस इलाके के होटलों में संदिग्धों एयर आतंकियों की तलाश में भी छापे पड़े हैं।

थाना हरबंसमोहाल के मुंशियाने में बैठे होटल में पकड़े गए युवक

बता दें कि विगत तीन-चार सालों में हरबंसमोहाल के इन होटलों में आधा दर्जन भर छापे पड़ चुके हैं। अधिकारियों ने भी कई बार अनियमितताएं पकड़ीं। लेकिन कभी किसी होटल का लाइसेंस निरस्त नहीं किया गया। संचालक जुगाड़ से हमेशा बच निकलते हैं।
सीओ कलक्टरगंज ने बताया कि घंटाघर इलाके के होटलों पर सख्त निगरानी रखकर चेकिंग की जाएगी। छापे में होटल से पकड़े गए नाबालिगों पर नियमानुसार ही कार्रवाई होगी।

 

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट