बुलंदशहर । जनपद के स्याना कोतवली क्षेत्र में हुई हिंसा के मामले की जांच कर रही एसआईटी की टीम को एक और सफलता हाथ लगी है। एसआईटी ने रविवार को आरोपी प्रशांत नट के घर से शहीद सुबोध कुमार का सीयूजी मोबाइल बरामद किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रभाकर चौधरी ने बताया कि तीन दिसम्बर को स्याना कोतवाली स्थित चिंगरावठी पुलिस चौकी क्षेत्र में हुई आगजनी और गोलीबारी हुई थी। इस मामले में कोतवाल सुबोध कुमार शहीद व स्थानीय युवक सुमित मारा गया था। इस घटना में पुलिस ने अब तक मुख्य आरोपी योगेश राज सहित 35 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
गिरफ्तार आरोपियों में प्रशांत नट भी शामिल था। इस प्रकरण की जांच कर रही एसआईटी की टीम ने रविवार को प्रशांत नट के घर से छह मोबाइल बरामद किये हैं, उनमें एक मोबाइल शहीद इंस्पेक्टर सुबोध सिंह का भी है। जिसे वो सरकारी कार्यां में उपयोग करते थे। उनका सरकारी सीयूजी मोबाइल था। मामले की जांच चल रही है।