शाहजहांपुर: अगली कक्षाओं में शत-प्रतिशत बच्चों का हो नामांकन- ब्लॉक शिक्षा अधिकारी

  • पूर्व माध्यमिक विद्यालय मालूपुर में दी गई फेयरवेल पार्टी

शाहजहांपुर। जलालाबाद में पूर्व मध्यमिक विद्यालय मालूपुर में कक्षा आठ पास होने वाले बच्चों को फेयरवेल पार्टी दी गई एवं गृह विज्ञानं की प्रोगात्मक परीक्षा का आयोजन किया गया। इस दौरान शारदा संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी जलालाबाद शाहीन अंसारी रही।गृह विज्ञान के प्रयोगात्मक के तहत विद्यालय की छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट पकवान बनाकर प्रदर्शित किये ।

इस दौरान उन्होंने स्वयं अपने हाथों से सामग्री द्वारा विभिन्न पकवान बनाएं। जिसमें खीर,आलू पुरी,आलू की क्रिस्पी,पालक पनीर,पालक की पकौड़ी आदि शामिल रहे। मुख्य अतिथि द्वारा उनकी सराहना की गई। मुख्य अतिथि खंड शिक्षाधिकारी शाहीन अंसारी ने बच्चों को संबोधित करते हुऎ कहा की कक्षा 8 पास होने के बाद वीभिन्न क्षेत्रों में बच्चों के लिए स्वर्णिम अवसर हैं।

प्रत्येक विद्यार्थी अगली कक्षा में अवश्य प्रवेश ले इसके लिए शिक्षण कार्य योजना बनाकर सभी बच्चों का प्रवेश विद्यालयों में कराये।उन्होंने कहा की बच्चों के अंदर विभिन्न प्रकार के प्रतिभाएं हैं जिनका प्रदर्शन समय-समय पर वह करते हैं। शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि उनकी प्रतिभाओं को पहचान कर उनको उचित प्लेटफार्म उपलब्ध कराये।

उन्होंने प्रयोगात्मक परीक्षा के तहत बच्चों द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों को देखा और उनको बनाने की क्रियाविधि की जानकारी बच्चों द्वारा प्राप्त की। अंत कक्षा आठ के सभी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक नरेंद्रपाल सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान ग्रामवासी व समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।कार्यक्रम का संचालन विपिन कुमार अग्निहोत्री ने किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन