शाहजहांपुर: पशु से टकराकर अनियंत्रित कार ट्रक से टकराई, सड़क हादसे में 6 की मौत

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के मदनापुर थाना क्षेत्र में हाईवे पर बुधवार रात बेसहारा पशु से टकराकर अनियंत्रित हुई एक अर्टिगा कार ट्रक से टकरा गई। हादसे में पहले कार सवार पांच लोगों की मौत हुई थी। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। कुछ घंटों के बाद मौतों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो गई है। हादसे में घायल एक महिला ने दम तोड़ दिया है। जिससे मरने वालों की संख्या 6 हो गई है। सभी घायल राजकीय मेडिकिल कॉलेज में भर्ती हैं, जहां उनका उपचार चल रहा है।

पुलिस के अनुसार, मृतक महिला का नाम गुल्फ़सा (25) है। वह उत्तराखंड की रहने वाली थी। महिला का कांट थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव में मायका था। गुल्फ़सा अपनी बेटी नूरी (4) के साथ यहां आयी हुई थी। नूरी की कल रात इस हादसे में मौत हो गई थी। आज उपचार के दौरान गुल्फ़सा ने भी दम तोड़ दिया। अब मृतकों की संख्या 6 जा पहुंची है।

कांट थाना क्षेत्र के नगला बनवारी गांव निवासी रियासत अली पत्नी आमना बेगम, बेटे सुभान एवं आमिर, बेटी खुशी व गुड़िया के साथ बुधवार रात दिल्ली जाने के लिए घर से निकले थे। उनकी साथ कार में कासगंज निवासी साहुल उनकी पत्नी अन्नू, बेटा अंश तथा गुल्फ़सा (25) और उनकी बेटी नूरी (4) भी सवार थे। नेशनल हाई-वे पर उनकी कार एक पशु से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गयी। हादसे में रियासत (45), आमना बेगम (44) और उनकी बेटी गुड़िया (7), नूरी (4) एवं अन्नू (35) की मृत्यु हो गयी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन