शाहजहांपुर। निगोही पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने 72 घंटे के अंदर लूट का पर्दाफाश कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सोमवार शाम निगोही क्षेत्र के गांव घुसगवा के पास कोटक महिंद्रा कंपनी सेल्फ मैनेजर व उसके साथी से दो बाइक सवार अज्ञात बदमाशो ने तमंचा दिखाकर पोने दो लाख नगद बैंक सिलप बैंक जमा रसीद बैग लूट लिया था। जिसके संबंध में थाना निगोही में मुकदमा पंचीकृत कराया गया था।
पुलिस कप्तान ने थाना निगोही ब एसओजी टीम को खुलासे के लिए लगाया था ।टीम ने मुखबिर की सूचना पर शहवाज नगर बाईपास मोड़ रोड निगोही रोड से घटना में शामिल तीन अभियुक्तों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से मौके पर ही अवैध असलाह बाइक पिठ्ठू बैग जमा पर्जी बैंक जमा बुक बरामद किया।
राहुल पवन विमल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पुछतात में सयुक्त रूप से बताया कि राहुल पवन सगे भाई है और तीसरा राहुल का दोस्त विमल है । पवन कोटक महिंद्रा कंपनी में कैश कलेक्शन का काम करता है। इस कंपनी में मनोज कुमार शर्मा कलेक्टर मैनेजर के पद पर नियुक्त हैं । इन्ही के अंडर में पवन और अन्य लड़के कैश कलेक्शन का काम देखते हैं । आरोपी पवन पर करीब 50,000 की देनदारी हो गई थी। काफी प्रयास के बाद भी वह रुपए की व्यवस्था नहीं कर पा रहा था। तो अपने बड़े भाई राहुल बाजपेई व उसके दोस्त विमल के साथ मिलकर कैश लूट की योजना बनाई ।
26 दिसंबर को पवन अपने मैनेजर के साथ कैश कलेक्शन करता हुआ अंतिम स्थान घुसगांवा पहुंचा तो रास्ते में राहुल विमल आकर मुंह टक कर दूसरी बाइक से आकर पैसे छीन लेना। योजना के तहत आरोपी मौके का मोयना कर आए थे । योजना के तहत काम किया और तमंचा दिखाकर मैनेजर ओर पवन को रोक लिया ।
पवन के हाथ में बैग था जिसको राहुल और विमल छीन कर भाग गए । रुपए 17 हजार राहुल ने अपने खाते में डाल लिए और एक लाख पचास हजार राहुल पवन के घर से बरामद हुए आठ या दस हजार खाने पीने में खर्च हो गए। माल अच्छा मिलने के कारण आज दूसरी घटना की योजना बना रहे थे तभी पुलिस के हाथ लग गए।