उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम ने लोकसभा चुनाव एवं ददरौल विधानसभा में हो रहे उपचुनाव के लिए बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को ददरौल विधानसभा के कांट के रामलीला ग्राउंड पास स्थित आरसी मैरिज लान में संबोधित किया ।इस दौरान मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश बाठक ने कहा कि मोदी जी की जीत में एक कमल फतेहपुर का भी होना चाहिए। मोदी सरकार ने 10 साल के कार्यकाल में 100 से अधिक गरीब कल्याणकारी योजनाओं को चलाया है।उन्होंने कहा कि मोदी जी की जीत में एक कमल शाहजहांपुर का भी होना चाहिए।
बुंदेलखंड में सपा सरकार में ट्रेन से पानी की सप्लाई होती थी। जल जीवन मिशन के तहत गांव गांव पानी की टंकी बन रही है। 5 करोड़ घरों में टोंटी से जल पहुंचेगा। परिषदीय स्कूलों का कायाकल्प हो रहा है। 1 करोड़ 92 लाख से ज्यादा बच्चें परिषदीय स्कूलों में पढ़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर की जनता से उनका घरेलू संबंध रहा है उन्होंने भाजपा प्रत्याशी विधानसभा अरविंद सिंह एवं लोकसभा प्रत्याशी अरुण कुमार सागर को भारी मतों से विजई बनाने की अपील की।वही कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा भूत कमेटी का चुनाव में अहम स्थान है सांसद और विधायक का निर्माता भूत अध्यक्ष होता है सभी पन्ना प्रमुखों को अपना एक-एक वोट डलवाना है और पार्टी के पछ में प्रचार करना है।वही महापौर अर्चना वर्मा ने उपस्थित सभी लोगों से जाति धर्म से ऊपर उठकर विकास के नाम पर भाजपा प्रत्याशी अरुण कुमार सागर एवं अरविंद सिंह को वोट देने की अपील की ।
कार्यक्रम का संचालन अंशुल सिंह चौहान ने किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डिप्टी सीएम बृजेश पाठक कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना क्षेत्रीय संयोजक राकेश मिश्रा अनावा , महापौर अर्चना वर्मा ,सांसद अरुण सागर , भाजपा प्रत्याशी अरविंद सिंह, राजेश वर्मा,महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता,जिला अध्यक्ष केसी मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख श्री दत्त शुक्ला,महेश पाल सिंह मंडल अध्यक्ष शिव प्रताप भदौरिया, मानू मिश्रा , हरजीत चौहान,अजय प्रताप सिंह विपिन तिवारी मौजूद रहे।