शाहजहांपुर : BJP के बागी निर्दलीय प्रत्याशी मुनेन्द्र ने उड़ाई प्रत्याशियों की नीद

शाहजहांपुर । नगर पालिका परिषद जलालाबाद से अध्यक्ष पद की बीजेपी के बागी निर्दलीय प्रत्याशी मुनेंद्र बाबू गुप्ता के समर्थन में नगर के मतदाता खुलकर आ रहे हैं। मुनेंद्र बाबू गुप्ता को हर वर्ग से अपार जनसमर्थन मिल रहा है जलालाबाद नगर पालिका क्षेत्र के रुझानों के अनुसार निर्दलीय प्रत्याशी मुनेंद्र बाबू गुप्ता के साथ सभी वर्गों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है। सर्वे के अनुसार मुनेंद्र बाबू गुप्ता का चुनाव बहुत मजबूत स्थिति में है ।

जनता का कहना है कि हमेशा ऐसा प्रत्याशी चुनेंगे जिसको मिलने में कोई दिक्कत ना हो और एक समान भाव से कार्य करें वहीं मुनेंद्र बाबू गुप्ता जिधर वोट मांगने के लिए नगर में जाते हैं, उधर उनके समर्थकों और नगर के मतदाताओं का हुजूम उनके साथ उमड़ पड़ता है। जितना अन्य प्रत्याशियों को किसी नेता के आने पर भीड़ को एकत्रित करने में सब दाव पेच खेलने पड़ते हैं वही निर्दलीय प्रत्याशी मुनेंद्र बाबू गुप्ता के साथ जिधर वह निकलती हैं सैकड़ों संख्या में लोग उनके साथ उमड़ पड़ते हैं।

सुबह हो या शाम समर्थक प्रत्याशी मुनेंद्र बाबू गुप्ता के साथ नगर में घर-घर जाकर जनसंपर्क कर मतदाताओं से वोट रूपी आशीर्वाद मांग रहे हैं। जिससे विपक्षी पार्टी प्रत्याशियों के हौसले पस्त हो रहे हैं। नगर के लोगों का कहना है कि निर्दलीय प्रत्याशी मुनेंद्र बाबू गुप्ता की बढ़ती लोकप्रियता और मिल रहे अपार जन समर्थन की वजह लोगो हौसले पस्त हो गये है। हमेशा जनहित में कार्य करने वाले निवर्तमान चेयरमैन के लिए जनता का समर्थन उनके साथ है और जलालाबाद नगर की जनता उनके चुनाव निशान जीप पर मोहर लगाकर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर नगर का चेयरमैन बनाएगी। हर वार्ड के वोटर की जबान पर सिर्फ मुनेन्द्र बाबू गुप्ता का नाम देखा जा रहा है।

वही उनके द्वारा बगैर भेदभाव से किये गये विकास की चर्चाऐ नगर आग की तरह फैल रही है। जैसे जैसे बात चौराहों से वार्डो मे जा रही वैसे वैसे समर्थन बडते जा रहे है। निर्दलीय प्रत्याशी मुनेंद्र बाबू गुप्ता ने सभी विपक्षी प्रत्याशियों की चिंता बढ़ा दी है। निर्दलीय प्रत्याशी मुनेंद्र बाबू गुप्ता ने जनता से अपील की है कि 11 मई को होने वाले मतदान में जीप के सामने मोहर लगाकर भारी मतों से विजय बनाएं मुनेंद्र बाबू गुप्ता ने कहा की जनता का आशीर्वाद मेरे साथ है मेरी जीत आपकी जीत है।।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें