शाहजहाँपुर के कलान में सोमवार मंगलवार को रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिसमें में कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंची कलान पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी CHC जरीनपुर भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने फर्रुखाबाद अस्पताल घायलों को रेफर किया।
अस्पताल मे उपचार के दौरान बुलेरो चालक सहित तीन ने दम तोड़ दिया। घटना कलान थाना क्षेत्र नौगमा मुबारकपुर बदायूं फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे की है
“मदनापुर में बारात में शामिल होने गए थे सभी बाराती, कलान लौटते समय हुआ हादसा”
बदायूं फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर देर रात हादसा हुआ। हादसे में बोलेरो कार मे सवार बाराती लक्ष्मणपुर निवासी रमेश चंद्र (55) पुत्र करन, अब्दुल्ला नगर निवासी रविंद्र कुमार (24 ) पुत्र हंसराम, अब्दुल्ला नगर निवासी प्रेमपाल (45) पुत्र कल्लू अब्दुल्ला नगर सीलचंद्र (45) पुत्र जगदीश, गंभीर रूप से घायल हो गए। दो की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। जबकि एक घायल का लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद में इलाज चल रहा है। वहीं इस हादसे में अब्दुल्ला नगर निवासी नेता (40) पुत्र भगवान, मनआनगला निवासी रजनीश ( 25) पुत्र धनपाल की इलाज के दौरान मौत हो गई, लक्ष्मणपुर निवासी रामदीन (72) पिता पहलवान को मृत अवस्था में अस्पताल ले जाया गया।
सभी कलान क्षेत्र से मदनापुर के किसी गांव में बारात में शामिल होने गए थे। जहां देर रात कलान वापस लौटते समय नौगामा मुबारकपुर बदायूं फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर बोलेरो कार की ट्रक से जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि कार चालक ने रॉन्ग साइड से गाड़ी क्रॉस की थी। वहीं घटना से परिवार में कोहराम मच गया। थाना अध्यक्ष प्रभाष चंद्र ने बताया कि यह सभी बोलेरो कार से मदनापुर से कलान आते समय हादसा हुआ जिसमे सात लोग घायल हो गए। सभी घायलों को फर्रुखाबाद इलाज के लिए भेजा गया।