शाहजहांपुर : विवादित संस्कृत महाविद्यालय की दुकानों पर चौथे दिन भी गरजा बुलडोजर

शाहजहांपुर के खुदागंज में नेशनल हाईवे चौड़ीकरण में बाधक बन रहे 228 भवन सहित दुकान स्वामियों में हड़कंप मचा हुआ है निजी स्वामियों का कहना है कि जब तक उन्हें मुआवजा नहीं मिल जाएगा तब तक वह अपने आवास एवं दुकानों में किसी प्रकार की कोई तोड़फोड़ नहीं करेंगे!

वहीं विगत 20 वर्षों से विवादित दुकानों पर लगातार चौथे दिन भी बुलडोजर ग़रजता नजर आया मैनपुरी से जलालाबाद,कटरा-खुदागंज होते हुए पीलीभीत तक राष्ट्रीय राजमार्ग 730 के चौड़ीकरण निर्माण होना है!

इससे पूर्व गुरुवार को तिलहर के नायब तहसीलदार मनु माथुर,एन.एच.ए.आई टीम की एवं पुलिस बल भी मौके पर पहुंचे थे,विगत दो दिनों से लगातार संस्कृत महाविद्यालय में निर्मित दुकानों को जेसीबी द्वारा तोड़ा जा रहा है जो लगातार चौथे दिन भी जारी रहा, मार्ग में बाधक बन रहे दुकानों एवं मकान के स्वामियों से पूर्व में ही अपनी अपनी बिल्डिंग हटा लेने को कहा गया था जिसकी अंतिम तिथि 19 फरवरी बताई गई थी! यदि इस अवधि में कोई अपना मकान या दुकान स्वामी मार्ग में बाधा उत्पन्न करता है तो प्रशासन उसे स्वयं निपटेगा!

विगत सोमवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष कृपा शंकर रस्तोगी एवं कई भवन स्वामियों ने जिलाधिकारी महोदय से मुआवजा को लेकर मुलाकात की थी!

इन्हीं मकान स्वामियों का कहना है कि यदि उन्हें मुआवजा नहीं मिला तो वह माननीय न्यायालय के शरण में जाकर मुआवजे की मांग करेंगे एवं मुआवजा से पूर्व वह दुकान एवं मकान नहीं हटाएंगे!इस दौरान थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह सहित पुलिस बल एवं लेखपाल अनिल कुमार एवं देवऋषि मौके पर उपस्थित रहे!

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें