जलालाबाद /शाहजहांपुर। मुख्य चौराहे पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका के चेयरमैन मनेंद्र बाबू गुप्ता के नेतृत्व में एक पैदल मार्च निकाला। पाकिस्तान मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए गए। उसके बाद बिलाल भुट्टो का जूतों से माला पहनी हुई पुतले का दहन किया गया।भाजपा के राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत स्थानीय कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले पाकिस्तान के बिलाल भुट्टो के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पाकिस्तान मुर्दाबाद पाकिस्तान हाय हाय के नारे लगाए गए। जिससे चौराहे पर जाम की स्थिति बन गई। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा। पुतला दहन के बाद काफी देर तक ट्रैफिक को खुलवाया जा सका।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पाकिस्तानी नेता बिलावल भुट्टो की ओर से की गई निंदनीय और अभद्र टिप्पणी के खिलाफ बीजेपी आज देशव्यापी धरना-प्रदर्शन कर रही है। कार्यकर्ताओं ने ‘पाकिस्तान हाय हाय के नारे भी लगाए।’ दरअसल, भुट्टो ने पीएम मोदी पर निजी हमले किए थे। एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बिलावल ने कहा कि भारत सरकार गांधी की विचारधारा में विश्वास करने के बजाय उनके कातिल के सिद्धांतो में विश्वास करती है। उन्होंने कहा था कि भारत सरकार हिटलर से प्रभावित है।
बिलावल भुट्टो ने न्यूयॉर्क में कहा था कि ओसामा बिन लादेन मर चुका है पर बुचर ऑफ गुजरात जिंदा है. उसने आगे कहा, वो भारत का प्रधानमंत्री है. उसने कहा, जब तक वो प्रधानमंत्री नहीं बना था तब तक उसके अमेरिका आने पर पाबंदी थी। भुट्टो के इसी बयान पर भाजपा ने आज विरोध प्रदर्शन किया ।विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन करने वालों में प्रमुख रूप से नगर पालिका नगर पालिका चेयरमैन मनेंद्र बाबू गुप्ता,भाजपा नगर अध्यक्ष आशुतोषगुप्ता ,वैभव त्रिवेदी, गौरव गुप्ता, गौरव प्रताप राघव , अनंतराम सागर ,बिट्टू गुप्ता ,प्रदीप मिश्रा ,विकेश गुप्ता, वीरेंद्र द्विवेदी ,कृष्ण गोपाल अवस्थी, भूपेंद्र सिंह रामू अग्निहोत्री आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।