शाहजहांपुर के जलालाबाद में बीती रात एक सनसनीखेज वारदात हुई। जिसमें जलालाबाद थाना क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर में चौथी की विदाई कार्यक्रम के दौरान जलालाबाद नगर पालिका परिषद चेयरमैन शकील अहमद खान के साले की बीती देररात गोली मारकर हत्या कर दी गई।
जानकारी के अनुसार मृतक निहाल निवासी मदनपुरा मुंबई अपने भांजे अब्दुल रज्जाक पुत्र शकील अहमद खां के मझले बेटे की शादी में शिरकत करने के लिए मुंबई से 15 फरवरी को अपनी पत्नी रुखसार के साथ आए थे । वहीं जलालाबाद थाना क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर निवासी शौकत अली की बेटी की शादी नगर पालिका अध्यक्ष शकील अहमद खा के मझले बेटे के साथ 17 फरवरी को शाहजहांपुर एक होटल में सम्पन्न हुई । जिसके बाद सभी लोग 21 फरवरी को वधु के घर गांव सुल्तानपुर चौथी की विदा करने के लिए शाम करीब 8:00 बजे पहुंचे । जहां एकत्र होकर सभी भोजन कर रहे थे । इतने में नगर पालिका अध्यक्ष शकील अहमद के भाई कामिल खान ने घर के बाहर खड़े निहाल खान को गोली मार दी । जिससे निहाल की मौके पर ही मौत हो गई । वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक निहाल के दो पुत्र हैं जिसमें एक की उम्र दो वर्ष है और दूसरे की चार माह है परिजनों ने बताया की निहाल मुंबई में कपड़े का बड़ा कारोबारी था कुछ गुत्थी अभी उलझी हैं।
जिन्हें सुलझाने में जलालाबाद पुलिस लगातार प्रयास कर रही है कि आखिर बिना विवाद के इतनी बड़ी घटना को अंजाम क्यों दिया गया और हत्यारोपी की मौके से फरार हो गया । घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मनोज अवस्थी ने बताया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।