शाहजहांपुर के विकासखंड जलालाबाद की ग्राम पंचायत गुनारा में जन चौपाल का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्याम बहादुर सिंह ने सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और उसकी हकीकत जानने के लिए ग्रामीणों से पूछताछ की। गांव में राशन कार्ड के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। कई ग्रामीणों ने बताया कि उनके पास रहने खाने के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं है और उनके नाम अपात्र करके काट दिए गए हैं। जिस पर नाराजगी जताई और तत्काल ही जिला पूर्ति अधिकारी के निर्देश पर एक टीम गठित की 3 सदस्य टीम 25 जनवरी को गांव में अपात्र लोगों की मौके पर जाकर जांच करेगी और निस्तारण करेगी वही आशा वर्करों से आयुष्मान कार्ड के बारे में जानकारी मिली गांव में 4370 आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं जिनमें अब तक 2737 आयुष्मान कार्ड गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं।
चौपाल में अनुपस्थित चार आशाओं पर कार्यवाही के दिए निर्देश
जबकि मौके पर तीन ही आशा वर्कर मौजूद रहीीं।चार आशा वर्कर गांव चौपाल में नहीं पहुंची । जिस पर नाराजगी जाहिर की और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए । प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जानकारी की। गांव में 25 आवास स्वीकृत हुए थे जिसमें से 4 लोग अपात्र पाए गए । बाकी लोगों के आवासों की प्रक्रिया लंबित चल रही है। बिजली केेबारे में जानकारी के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि गांव की बिजली व्यवस्था बेकार है गांव को मात्र 5 से 6 घंटे ही बिजली आपूर्ति हो रही है ।गांव की विद्युत लाइन जर्जर है और आए दिन इस पर फाल्ट होते रहे जिस पर बिजली विभाग के एसडीओ को निर्देश दिया।
डीपीआरओ घनश्याम सागर व्यक्तिगत शौचालय कार्यक्रम के अंतर्गत गांव गुनारा का चयन किया गया है। ग्राम पंचायत को संपूर्ण स्वच्छता में लाना है इस गांव को मॉडल गांव बनाया जाएगा। इसके लिए गांव में 9 पिट बनाई गई है जहां पर गीले कचरे से खाद का निर्माण किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान प्रधान पति राकेश सक्सेनाए उपजिलाधिकारी बरखा सिंह तहसीलदार चमन सिंह राणा जिला कृषि अधिकारी सतीश चंद्र पाठक जिला पंचायत राज अधिकारी घनश्याम सागर खंड विकास अधिकारी अरविंद रस्तोगी जिला पूर्ति विभाग अधिकारी बिजली विभाग के एसडीओ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित यादव राजस्व विभाग के कानूनगो एलेखपाल मौजूद रहे।