शाहजहांपुर: पूरे जनपद में जिस तरह से अवैध रूप से झोलाछप डॉक्टरों का जाल फैला हुआ है वह किसी से छिपा नहीं है। आए दिन झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा गलत तरीके से की जा रही डॉक्टरी के चलते गरीब तबके के लोगों को जान गंवानी पड़ रही है। जिसके बाद अवैध रूप से संचालित हो रहे हॉस्पिटलों के सामने परिजनों के हंगामे के बीच दिखावे की कार्यवाही तो की जाती है लेकिन कुछ दिन बाद पुनः अवैध हॉस्पिटल संचालक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का सरंक्षण मिलते ही अपने क्लिनिक और अस्पताल को संचालित कर लेते हैं।
“”पचास हज़ार से दस हजार तक है प्रति क्लिनिक और लैब अल्ट्रासाउंड मशीन चलाने का वसूली चार्ज”””
नाम न छापने की शर्त पर एक क्लिनिक संचालक ने बताया कि जनपद में अवैध रूप से संचालित हो रही लैब और क्लीनिक और अल्ट्रासाउंड संचालकों पर वसूली की जाती है। जिसमें जनपद के सीएमओ के संरक्षण में एसीएमओ डा आसिफ अली पचास हज़ार रूपये से लेकर दस हज़ार रुपए प्रति क्लीनिक और लैब अल्ट्रासाउंड पर वसूल करते हैं। अवैध रूप से संचालित हो रहे हॉस्पिटलों क्लीनिकों द्वारा अगर समय पर पेमेंट न दिया जाए तो साहब नोटिस जारी कर देते हैं। जिसके बाद अवैध अस्पताल क्लीनिक और लैब अल्ट्रासाउंड संचालक मजबूरन साहब की फीस मुंह मांगी देने उनके आवास पर पहुंच जाते हैं।जिसके बाद साहब के द्वारा पुनः बिना कागज अनुमति प्रदान कर दी जाती है। तत्पश्चात साहब की अनुमति मिलते ही पुनः अवैध कारनामे शुरू हो जाते हैं।
अभी हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश भर में झोलाछाप डॉक्टरों पर अवैध रूप से संचालित किए जा रहे अस्पतालों क्लीनिकों लैब अल्ट्रासाउंड मशीन को सीज कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे जो शाहजहांपुर के सीएमओ और एसीएमओ के लिए एक रद्दी कागज के समान माने गए।
“”सीएमओ और एसीएमओ के संरक्षण में झोलाछाप डाक्टरों और अवैध क्लीनिक लैब टेस्ट की भरमार””
जनपद में अवैध रूप संचालित हजारों क्लीनिक लैब टेस्ट और अल्ट्रासाउंड अस्पतालों पर कार्यवाही करने की अपेक्षा पूर्व की भांति अभी भी संरक्षण देने में महारथ हासिल किए हुए हैं।
बात करते हैं जनपद के खासकर मिर्जापुर कलान बंडा जलालाबाद मदनापुर खुटार पुवायां तिलहर निगोही और अल्हागंज सहित पूरे जनपद की आए दिन शिकायतें की जाती रही हैं लेकिन किसी पर भी अमल नहीं किया गया। शिकायत पर केवल छापा मारकर उससे धन की उगाही की गई और पुनः सरंक्षण देकर महारथ हासिल कर लिया जाता है।
मिर्जापुर कलान अल्हागंज और जलालाबाद क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों की दुकानें विभागीय अधिकारियों की छत्रछाया में दिनों दिन फल फूल रहीं हैं। इन फर्जी डॉक्टरों द्वारा मरीजों के जीवन से लगातार खिलवाड़ किया जा रहा है। कस्बे से लेकर ग्रामीण इलाको तक में जगह-जगह बिना रजिस्ट्रेशन क्लीनिक व पैथोलॉजी लैब चला रहे हैं । मिर्जापुर क्षेत्र में पैथोलॉजी लैब और क्लिनिक में बीते दिनों कलान के सिसैया गांव की महिला की झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से मौत हो गई तथा शनिवार को ढका लालपुर निवासी रामशीला की झोलाछाप डाक्टर के इलाज के चलते तवियत बिगड गई थी। हालत गंभीर होने पर जिन्हे परिजन बरेली के अस्पताल में ले गए।
” इन जगहों पर संचालित है अवैध पैथोलॉजी लैब”
स्टार पैथोलॉजी लैब मिर्जापुर ( डॉक्टर पंकज के पास),आस्था पैथोलॉजी लैब मिर्जापुर ( रामनिवास कुशवाहा के घर में ऊपर), किरन पैथोलॉजी लैब जरियानपुर , रूद्र पैथोलॉजी लैब मैन चौराहा जरियनपुर , कृष्णा पैथोलॉजी लैब नरसूइआ थरिया मिर्जापुर, ओम साई पैथोलॉजी लैब भौती मिर्जापुर, नव्या पैथोलॉजी चौरा बागरखेत मिर्जापुर, जनता पैथोलॉजी लैब ढाई मिर्जापुर, श्याम पैथोलॉजी ढाई मिर्जापुर, स्वामीजी पैथोलाजी पहाड़पुर , रजत पैथोलॉजी बाराकला, RK पैथोलॉजी लैब कलान में अवैध रूप से संचालित है। इसी प्रकार मिर्जापुर कलान क्षेत्र में दर्जनों की संख्या में अवैध क्लिनिक, झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है।
“सीएमओ व डिप्टी सीएमओ मिर्जापुर कलान और जलालाबाद क्षेत्र पर मेहरबान”
डिप्टी सीएमओ मिर्जापुर क्षेत्र पर इसलिए मेहरबान है कि इससे पहले वह सीएचसी मिर्जापुर पर तैनात रह चुके हैं क्षेत्र में अनरजिस्टर्ड क्लिनिक पैथोलॉजी लाइव मेडिकल स्टोर बड़ी संख्या में चल रहे हैं सब कुछ जानते हुए भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मिर्जापुर में कोई भी छापेमारी नहीं की जाती है वहीं सीएमओ और डिप्टी सीएमओ कभी भी अपना फोन रिसीव नहीं करते हैं । जिससे कोई आगे की जानकारी हो सके ।
वर्जन – अनरजिस्टर्ड क्लीनिक, पैथोलॉजी लैब ,मेडिकल स्टोर नहीं चल सकते जांच कर इन पर कार्यवाही की जाएगी।
……..अपराजिता सिंह (सीडीओ)