शाहजहांपुर: CM योगी से मिले ददरौल विधायक अरविन्द सिंह, क्षेत्र के विकास के रखे प्रस्ताव

शाहजहांपुर- जनपद के  ददरौल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक अरविन्द सिंह बुधवार मनोना धाम के पूज्य महंत जी ओमेंद्र जी के साथ देर शाम लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। ददरौल बिधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर गौशाला के निर्माण, बिजली की कम आपूर्ति एवं आईजीआरएस शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के संबंध में सार्थक चर्चा की।

ऒर अपना मांग पत्र  योगी जी को सौंपते हुए मांगपत्र में प्रमुख रूप से बिधानसभा क्षेत्र के ददरौल ब्लॉक गांव ग्राम धनयोरा,ग्राम सरोरा, काँट ब्लाक के गांव गुर्रा भमौली, में पक्का तट बंध एवम ग्राम चांदपुर से चौहानपुर तक जो नहर बिल्कुल पट चुकी है उसकी खुदाई करा कर पुन चालू कराई जाए। और शारदा नहर के समस्त रजवाहा बंद पड़े हैं जिस कारण आई बाढ़ से पानी का निकास नहीं हो सका फल स्वरुप ददरौल विधानसभा के 125 गांव में फसल एवं भारी नुकसान हुआ।

और विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सरथौली की पुलिया, ग्राम बाबरपुर की पुलिया ,ग्राम मीरवैश्यपुर की पुलिया,ग्राम ढ़का उधरनपुर व खानपुर रोड की पुलिया,ग्राम बंथरा के पास  बंथरा हिमाहा रोड पर कपसेडॉ माइनर की पुलिया की सभी पुलिया अत्यधिक जर्जर स्थिति में है।

जिस पर किसी भी वक्त हादसे से होने का डर लगा रहता है।इसके साथ ही  विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कपसेड़ा से नगला हाजी तक भयंकर आई बाढ़ के कारण दोनों तरफ नहर कई स्थानों से कट गई। इस कारण नहर पर आवागमन बंद हो गया। नहर में पुनः पानी छोड़ा जा रहा है जिस कारण बाढ़ का पानी गांव में घुसने की प्रबल संभावना है  मांग की इस पर  मुख्यमंत्री योगी ने समस्त बिंदुओं पर जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें