शाहजहांपुर: महानगर की समस्याओं को लेकर सड़क से लेकर नगर निगम कार्यालय तक व्यापारियों का प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन  

शाहजहांपुर/ महानगर में बढ़ती समस्याओं के समाधान के लिए उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह दुआ के नेतृत्व में सोमवार को प्रशानिक अमले के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए सड़क से नगर निगम कार्यालय तक जा पहुंचे। इससे पूर्व पिछले हफ्ते उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह दुआ के नेतृत्व में प्रशासन को ज्ञापन देकर समय रहते सभी समस्याओं का समाधान कराए जाने की मांग की गई थी।जिसे समय रहते समाधान न किए जाने पर व्यापारियों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह दुआ के नेतृत्व में दर्जनों पदाधिकारी नगर निगम कार्यालय पर धरना देने के लिए एकत्र हुए जिसको देख नगर निगम के आधिकारी कर्मचारियों के होस उड़ने लगे । व्यापारियों को धरना प्रदर्शन करते देख नगर आयुक्त विपिन मिश्रा एवं नगर उपायुक्त एसके सिंह कार्यालय के बाहर निकले और व्यापारियों से बैठकर वार्ता करने की अपील की गई।

जिसके बाद व्यापारी नगर निगम कार्यालय पहुंचे जहां वार्ता में जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह दुआ ने कहा संगठन ने निर्णय लिया है कि हम क्रमवार आंदोलन करते रहेंगे जब तक टूटी फूटी सड़कों के निर्माण के लिए कार्य गति से शुरू नहीं हो जाता हमें अब कोई ज्ञापन नहीं देना है । हमें केवल कार्य चाहिए व्यापारी इस बदहाली से त्रस्त हो चुका है । हमारे व्यवसाय चौपट होते जा रहे हैं । ग्राहक टूटी-फूटी सड़कों के कारण बाजार में ही नहीं आता जबकि त्योहारों का समय आ गया है। 

इस पर नगर आयुक्त बिपिन मिश्रा ने कहा कि 25 तारीख से कार्य शुरू हो जाएगा। एक सप्ताह का हमें समय और दें । यदि कार्य में कोई शिथिलता पाई गई तो आप पुनः धरने पर बैठे मैं आपके साथ हूं। टैक्स की बेतहाशा बढ़ोतरी के मुद्दे पर उन्होंने 

कहा कि वह इस पर पुनः विचार करेंगे । आसपास के जो नगर निगम है वहां से टैक्स की दरों के लिस्ट मंगवाकर उसका  आकलन करेंगे और ऐसी व्यवस्था लागू करेंगे कि किसी को कोई शिकायत ना हो। उनके आश्वासन के बाद सभी व्यापारियों ने निर्णय लिया की 27 सितंबर और 30 सितंबर का धरना स्थगित किया जाता है । यदि 30 सितंबर तक उन्हें संतोषजनक कार्य की स्पीड नहीं दिखाई दी तो पहली अक्टूबर से प्रतिदिन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

इस दौरान प्रदर्शन में धर्मपाल रैना नाजिम खान सुनील गुप्ता राजीव गुप्ता जितेंद्र वर्मा पुनीत रस्तोगी मुकेश गुप्ता जगदीश चंद्र मनीष गुप्ता मोहम्मद रफी अमित पांडे चंद्रप्रकाश गुलाटी सुरेंद्र सेठी राजन चोपड़ा राजेंद्र पाल गोल्डी अरबाज खान सतनाम सिंह रोहित त्रिवेदी रमेश यादव सतीश आनंद दया सिंह सोनू बक्से वाले राकेश वर्मा आदि पदाधिकारी शामिल हुए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें