शाहजहांपुर : पटना देवकली पर भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु, किया जलाभिषेक

शाहजहांपुर में कलान के सुप्रसिद्ध देवस्थान पटना देवकली शिव मंदिर पर जलाभिषेक को लेकर तीसरे सोमवार पर कावड़ियों की भारी भीड़ उमड़ी। शिव मंदिर के पूर्व व पश्चिम साइड दोनों गेटो की तरफ श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी  कतारें लगी रही। श्रद्धालुओं की सुबह से ही भारी भीड़ करने लगी थी। सुबह से लाइन में लगे श्रद्धालुओं ने दोपहर तक जलाअभिषेक किया। भोले को खुश करने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए कोई मंदिर में जलाभिषेक कर रहा। तो कोई दूध व बेल की पत्तियों से पूजा- अर्चना कर रहा था। लाखों की संख्या में रहकर श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी पुलिस रही मौजूद। कुछ पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट दिखे, तो कुछ दिनचर्या पर चर्चा।

“”नो एंट्री में घुसते कांवडिया””

डाक कावड़ के श्रद्धालुओं के लिए अलग बैरिकेडिंग की गई है। लाइन से न जाकर वापसी वाले गेट से मंदिर में घुसते हैं इस वजह से अन्य श्रद्धालुओं को काफी कठिनाइयों होती हैं। ऐसे में श्रद्धालू टाइल पर फिसल सकते हैं। जलाभिषेक को लेकर कावड़ियों की पुलिस से नोक झोंक भी हुई। 

“”व्यवस्थाओं को न करें भंग””

बजरंग दल के कार्यकर्ता अजय बजरंगी का कहना है। कुछ कांवडिया रॉन्ग साइड मंदिर में घुसते हैं। उन्हें रोकते हैं ताकि कोई घटना ना हो। जो डाक कावडिया जलाअभिषेक कर, दूसरे गेट से वापसी करते है। उसी गेट से कुछ खुरापाती कांवडिया वापसी बाले गेट से एंट्री करते हैं. इस वजह से कई कावड़ियों से नोक झोंक भी होती है। ताकि व्यवस्थाओं व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलती रहे। श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं में बजरंग दल की टीम लगी हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक