शाहजहांपुर/जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कांट से मदनापुर मार्ग गड्ढा मुक्त की जा रही सड़क का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अभियंता को निर्देश दिए कि गड्ढा मुक्त की जा रही सड़कों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।
गड्ढा मुक्त में रा मटेरियल अच्छी क्वालिटी का लगाया जाए। ग्राम डींगुरपुर में सड़क के पास पानी भरा होने पर उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अभियंता को जल निकासी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जल्द से जल्द सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए जिससे आने-जाने वाले राहगीरों को समस्या का सामना करना ना पड़े।
“जिलाधिकारी ने किया संविलियन विद्यालय डींगुरपुर का औचक निरीक्षण”
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने विकास खंड कांट के अंतर्गत संविलियन विद्यालय डींगुरपुर का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण दौरान उपस्थित पंजिकाओं का निरीक्षण किया। विद्यालय में साफ सफाई अच्छे ढंग से न होने पर तथा हैंड पंपों के पास जल भराव की स्थिति होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि विद्यालय की साफ सफाई नियमित कराई जाए तथा जल निकासी की व्यवस्था कराई जाए। उन्होंने अध्यापकों के आधार कार्ड भी देखें।
विद्यालय में 183 के सापेक्ष 96 उपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने शिक्षकों को निर्देश दिए कि बच्चों के उपस्थित पर विशेष ध्यान देकर बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे निर्धारित ड्रेस में ही पढ़ने आए। उन्होंने बच्चों से अंग्रेजी, हिंदी की पुस्तके पढ़वाकर शिक्षा की गुणवत्ता चेक की, पहाड़े सुने, अंग्रेजी शब्दों की स्पेलिंग पढ़वायी तथा पुस्तकों के पाठों को सुना। जिलाधिकारी ने मध्यान्ह भोजन मेन्यू के अनुसार बनने के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने विद्यालय में संचालित आंगनवाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया। साथ ही अध्यापकों को निर्देश दिए कि 4 दिसंबर को होने वाली राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण- 2024 की तैयारी अच्छे ढंग से कराई जाए। बच्चों से ओएमआर शीट भरवाने का अभ्यास कराया जाए।