शाहजहांपुर: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति को लेकर डीएम ने की बैठक

शाहजहांपुर: जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति को लेकर संबंधित अधिकारियों एवं जनपद में नगर पालिका नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों, चयनित वेंडरों के साथ समीक्षा बैठक करं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत अब तक की प्रगति के बारे में जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने कहा कि यह योजना शासन की अति महत्वाकांक्षी योजना है इस योजनांतर्गत सोलर रूफटॉप लगवाने पर अनुदान के साथ ही बिजली बिल से भी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस योजना का अच्छा से प्रचार प्रसार किया जाए। नगर निगम एवं नगर पालिका, नगर पंचायत में कैंप आयोजित कर लोगों को जागरुक करते हुये आवेदन कराया जाए। उन्होंने वेंडरों को निर्देश दिए कि जो आवेदन कर चुके है उन लोगों से संपर्क करें। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान एवं निवर्तमान ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं कोटेदारों सहित अन्य संबंधितों से भी आवेदन कराया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि आवेदन करने के लिए पंचायत सहायकों को प्रशिक्षण दिया जाए।

 जिलाधिकारी ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत 1 किलोवाट के सोलर रूफटॉप पर रुपए 45000, 2 किलोवाट पर रुपए 90000 तथा 3 किलो वाट व उसे अधिक किलोवाट के सोलर रूफटॉप पर रुपए 108000 तक की सब्सिडी सरकार द्वारा दी जा रही है। उन्होंने जन सामान्य से अपील करते हुए कहा कि इस योजना के अंतर्गत अपने घरों पर सोलर रूफटॉप लगवाए और अनुदान के साथ ही बिजली बिल से भी राहत पाए। बैठक में योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी परियोजना अधिकारी नेडा ने देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्लांट की अनुमानित लागत प्रति किलो वाट रुपए 65000 है इस योजना के अंतर्गत लगाए गए सोलर पैनलों की कार्य क्षमता अवधि 25 वर्ष है

सोलर प्लांट कमीशनिंग के उपरांत सब्सिडी डीबीटी द्वारा सीधे लाभार्थी के खाते में भेजी जाएगी, इस प्लांट को लगवाने के लिए मात्र 7 प्रतिशत की ब्याज दर से बैंक लोन की सुविधा भी उपलब्ध है 3 किलो वाट का प्लांट मात्र रुपया 1800 की आसान ईएमआई पर लगवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जनसामान्य योजना का लाभ उठाने के लिए वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं तथा योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या/शिकायत के लिए वेबसाइट https://upnedasolarsamadhan.in पर जा सकते हैं। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों व वेंडरों से जन सामान्य को योजना के बारे में जागरूक करते हुए अधिक से अधिक लोगों को इस योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। 

बैठक के दौरान नगर आयुक्त डॉ0 विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अपराजिता सिंह, परियोजना अधिकारी नोएडा राम अवतार रावत सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें