शाहजहांपुर: सोमवार को तीरंदाजी में उत्कृष्ट प्रदर्शन, धनुर्विद्या परीक्षा में उत्तीर्ण बच्चों को सम्मानित किया गया। जिला तीरंदाजी संघ के महासचिव मृदुल कुमार गुप्ता ने जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह को अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया। डीएम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले धनुर्धर अश्मित चौहान बरेली मंडल स्कूल गेम में प्रथम स्थान व वैभव गुप्ता उत्तर प्रदेश तीरंदाजी संघ द्वारा आयोजित Level 1 में परीक्षा उत्तीर्ण करने पर प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों के हौसले को सराहा है।
मीडिया सचिव अंकित गुप्ता व संघ परिवार ने विजेता खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जिला क्रीड़ा अधिकारी एसपी बमनिया ने कहा कि तीरंदाजी प्राचीन काल की विद्या है, हम सभी का पूरा प्रयास है कि खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर जिले का नाम रौशन करें।
उन्होंने कहा कि उनका धनुर्धरो के साथ उनका पूर्ण सहयोग है। जिला तीरंदाजी संघ सचिव मृदुल गुप्ता ने कहा कि जिस तरह अर्जुन ने मछली की आंख पर निशान लगाते हुए लक्ष्य से भटके नहीं थे, उसी प्रकार खिलाड़ियों से अपील है कि वह अपने लक्ष्य से भटके नहीं, उत्कृष्ट धनुर्धर बनने के लिए प्रयासरत रहें। प्रातः 6:00 बजे से 9:00 बजे तक व शाम 3:00 बजे से 6:00 बजे तक खेल विभाग व जिला तीरंदाजी संघ के तत्वाधान में स्पोर्ट्स स्टेडियम में नियमित प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।