शाहजहाँपुर । जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में थाना सिंधौली में सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। थाना समाधान दिवस के दौरान लेखापाल बलवीर सिंह द्वारा विलम्ब से उपस्थित होने पर जिलाधिकारी नेे जवाब तलब करने के निर्देश दिये। 25 मार्च को आयोजित थाना समाधान दिवस का प्रकरण लम्बित पाये जाने पर नायब तहसीलदार सगीर अहमद को चेतावनी देते हुये तत्काल प्रकरण निस्तारित कराये जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस के अवसर पर आये हुये शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होने भूमि विवाद के प्रकरणों में पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम को मौके पर भेजा।
जिलाधिकारी ने सभी बीट कॉन्सटेबल को निर्देश दिये कि क्षेत्र की गतिविधियों पर नजर रखे एवं सूचना तंत्र विकसित करें। उन्होने कहा कि डायल 112 के माध्यम से प्राप्त शिकायतों में भी संवेदनशीलता देखते हुये प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जाये एवं उन्हे गंभीरता पूर्वक निस्तारित कराया जाये, जिससे भविष्य में यह विवाद किसी बड़ी घटना का रूप न ले सके। उन्होने निर्देश दिये कि क्षेत्र में दवंगई करने वालों एवं एक बार पैमाइश होने के बाद पुनः अवैध कब्जा करने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने थाना सिंधौली का निरीक्षण किया। उन्होने सीसीटीएनएस, मेस, मालखाना, कार्यालय कक्ष आदि का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने त्यौहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, गुंडा एक्ट रजिस्टर, रजिस्टर संख्या-8 आदि अभिलेखों को भी देखा। निरीक्षण के दौरान मेस की साफ-सफाई ठीक पाई गई तथा आईजीआरएस पर भी सन्तोषजनक निस्तारण पाया गया। गत माह की रैंकिग में आईजीआरएस में थाना सिंधौली के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह, कॉन्सटेबल प्रियंका यादव की प्रशंसा भी की। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी त्रिभुवन, पुलिस क्षेत्राधिकारी पंकज पंत सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।