शाहजहांपुर: शनिवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालयों के शिक्षक संघो के साथ कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष में बैठक कर उनकी समस्याएं सुनी। बैठक में संघो द्वारा दूध, फल, वितरण के भुगतान, विद्यालय की सफाई, मध्यान्ह भोजन, अवकाश स्वीकृत, कायाकल्प, जर्जर भवन एवं पेयजल सहित अन्य समस्याएं बताई गई। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्याओं को प्राथमिकता पर समाधान कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि स्कूलों में अध्यापक रुचि लेकर बच्चों की पढाएं। विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाएं, विद्यालय ना आने वाले बच्चों के घरों पर जाकर न आने का कारण जाने। उन्होंने कहा कि शिक्षक अपना मूल कार्य प्राथमिकता से करें। विद्यालयों में आने वाली समस्याओं के बारे में अवगत कराएं जिसे समय से निस्तारण कराया जा सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अपराजिता सिंह एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता सहित शिक्षक संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।